नई दिल्ली: गूगल ने कल अपना तीसरा जनरेशन पिक्सल स्मार्टफोन यानी की गूगल पिक्सल 3 और गूगल पिक्सल 3XL को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इवेंट का आयोजन न्यूयॉर्क में किया था जहां दोनों स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया. दोनों ही फोन पिक्सल 2 और पिक्सल 2XL के अगले वर्जन हैं. सर्च जाएंट ने एक बार फिर दोनों स्मार्टफोन के रंगों को अगल नाम दिया है जिसमें जस्ट ब्लैक, क्लियरली वाइट और पिंक कलर उपलब्ध नहीं हैं. फोन को 11 अक्टूबर से प्री ऑर्डर कर सकते हैं. तो वहीं सेल की शुरूआत 1 नवंबर से हो रही है.


भारत में फोन की कीमत


स्टोरेज मॉडल           Google Pixel 3             Google Pixel 3XL
64GB                        Rs 71,000                      Rs 83,000
128GB                      Rs 80,000                     Rs 92,000


गूगल पिक्सल 3 एंड्रॉयड 9.0 पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. फोन में 5.5 इंच का FHD+ फ्लेक्सिबल OLED स्क्रीन दिया गया है जो 18:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है जो फ्रंट और बैक दोनों जगह है.  फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है तो वहीं गूगल पिक्सल 3 4 जीबी रैम और एड्रिनो 630 के साथ आता है. फोन में पिक्सल विजुअल कोर और टाइटेन एम सिक्योरिटी मॉड्यूल का इस्तेमाल किाय गया है जो इस तरह का पहला पिक्सल स्मार्टफोन में है. स्टोरेज के मामले में फोन में 64 जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है वो भी बिना किसी माइक्रो एसडी कार्ड के सपोर्ट के.


कैमरे के मामले में गूगल पिक्सल ने हमेशा कुछ अलग किया है. पिक्सल 3 स्मार्टफोन में 12.2 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल सिंगर रियर कैमरा दिया गया है. वहीं कैमरे में ऑटोफोकस, डुअल पिक्सल फेस डिटेक्शन, ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलाइजेशन और 76 डिग्री का फिल्ड ऑफ व्यू दिया गया है.


बता दें कि ये पहले ऐसे पिक्सल स्मार्टफोन है जो डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आते हैं. पिक्सल 3 में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है. फ्रंट कैमरे के मामले में फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 4के वीडियो शूट करने की क्षमता है जो 30 एफपीएस पर शूट करता है. फोन की बैटरी 2915mAh की है. पिक्सल 3 में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 18w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.


गूगल पिक्सल 3XL स्पेक्स


पिक्सल 3XL में ज्यादातर स्पेक्स पिक्सल 3 की तरह ही है. पिक्सल 3X में 6.3 इंच का QHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 का है. स्मार्टफोन में 3430mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.


ई सिम को सपोर्ट करता है


फोन का सबसे बड़ा फीचर ईसिम सपोर्ट है. जिसमें एपल, गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3XL अब वो स्मार्टफोन बन गए हैं जो ई सिम को सपोर्ट करते हैं.