एक्सप्लोरर
Advertisement
जानिए क्यों Google pixel 3 स्मार्टफोन का कैमरा दुनिया का सबसे बेहतरीन कैमरा है
पिछले साल पिक्सल 2 और पिक्सल 2XL के साथ गूगल एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता था जिससे इस इफेक्ट को पाया जा सके. लेकिन एक ब्लॉगपोस्ट में गूगल ने कहा है कि वो डेप्थ के लिए सिंगल कैमरा सिस्टम का इस्तेमाल करता है.
नई दिल्ली: गूगल पिकस्ल 3 और पिक्सल 3 XL के कुछ यूजर्स को हाल ही में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब कंपनी के लिए सबकुछ ठीक है. तो वहीं इस फोन का कैमरा दुनिया के किसी भी दूसरे स्मार्टफोन कैमरे से सबसे बेहतरीन है. पिक्सल 3 के कैमरे की सबसे खास बात ये है कि दूसरे स्मार्टफोन के कैमरे जो परफॉर्मेंस नहीं कर पाते वो पिक्सल का सिंगल लेंस कैमरा कर देता है. एक तरह जहां सैमसंग, एपल और हुवावे जैसे ब्रैंड डेप्थ इफेक्ट के लिए सेकेंडरी लेंस का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं गूगल लेंस सिर्फ सिंगल लेंस का इस्तेमाल करता है. वहीं पिक्सल के पोट्रेट शॉट दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले काफी बेहतरीन होते हैं.
पिछले साल पिक्सल 2 और पिक्सल 2XL के साथ गूगल एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता था जिससे इस इफेक्ट को पाया जा सके. लेकिन एक ब्लॉगपोस्ट में गूगल ने कहा है कि वो डेप्थ के लिए सिंगल कैमरा सिस्टम का इस्तेमाल करता है. पिक्सल 3 पर बेहतरीन पोट्रेट शॉट के लिए गूगल ने अपने मशीन लर्निंग टूल को ऑन कर दिया है जिससे डेप्थ का पता लगाया जा सके और बेहतर नतीजे निकाले जा सके. गूगल ने कहा कि वो अपने मशीन लर्निंग एल्गोरिदम को ट्रेन कर रहा है जिससे डेप्थ को और बाहर लाया सके.
वहीं एक और फीचर का इस्तेमाल जो गूगल अपने कैमरे में करता है वो ये है कि सेमैंटिक संकेत की मदद से कैमरा एक इंसान के चेहरे के कई सारे पिक्सल्स को गिन लेता है जिसके बाद इसका पता चल पाता है कि वो इंसान कैमरे से कितना दूर है. डेटा और संकेत की मदद से गूगल इन सभी चीजों को मशीन लर्निंग से एक साथ लाता है जिसकी मदद से आप एक बेहतरीन फोटो ले पाते हैं वो भी शानदार डेप्थ के साथ.
दरअसल गूगल ने अपना खुद का कस्टम फ्रैंकनफोन बनाया जिससे वो न्यूट्रल नेटवर्क को ट्रेन कर सके. रिग में 5 पिक्सल 3 फोन का इस्तेमाल किया गया था जो वाईफाई आधारित सॉल्यूशन के साथ आता है. इसकी मदद से आप हर फोन से फोटो खिंच सकते हैं. यहां ये भी कहा गया कि फोटो को दो मिलीसेकेंड्स के बाद खींचा गया. इसका फायदा ये हुआ कि रिग का जब इस्तेमाल किया गया तो फोटो की क्वालिटी काफी अच्छी आई.
एक तरफ जहां स्मार्टफोन इंडस्ट्री 4 कैमरे की तरफ बढ़ रही है तो वहीं गूगल अपने डेटा और फोटोग्राफी की मदद से लोगों को ये बता रहा है कि कैसे वो सिर्फ एक सिंगल लेंस से बेहतरीन फोटोग्राफी को अंजाम दे सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
साउथ सिनेमा
शिक्षा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion