Google Pixel 3a और Pixel 3a XL: भारत में ये हो सकती है कीमत, लॉन्च डेट, स्पेक्स और दूसरी चीजें
पिक्सल 3a और पिक्सल 3axl में एक ही तरह के स्पेक्स दिए जा सकते हैं. लेकिन डिस्प्ले और बैटरी के मामले में ये दोनों फोन अलग हो सकते हैं. सबसे बड़ी बात अपकमिंग पिक्सल 3a फोन में एक ही तरह का कैमरा फीचर दिया जाएगा.

नई दिल्ली: गूगल I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस हमेशा से ही कुछ अलग लेकर आया है. यहां अगले सॉफ्टफेयर, एंड्रॉयड वर्जन और दूसरे फीचर्स को लेकर बात की जाती है. इस बार के कॉन्फ्रेंस में पहली बार गूगल हार्डवेयर प्रोडक्ट को लेकर एलान करने वाला है जिसमें नए पिक्सल फोन भी शामिल है. जहां अब कंपनी पूरी तरह से पिक्सल 3a और पिक्सल 3xl को लॉन्च करने के लिए तैयार है.
गूगल फोन हमेशा से ही मिड रेंज बजट एंड्रॉयड मार्केट को टारगेट करता आया है. इसका मतलब ये हुआ कि आनेवाले ये दोनों फोन पिछले फोन यानी की पिक्सल 3 और पिक्सल 3xl से कम कीमत पर आ सकते हैं. पिक्सल 3a और पिक्सल 3axl में एक ही तरह के स्पेक्स दिए जा सकते हैं. लेकिन डिस्प्ले और बैटरी के मामले में ये दोनों फोन अलग हो सकते हैं. सबसे बड़ी बात अपकमिंग पिक्सल 3a फोन में एक ही तरह का कैमरा फीचर दिया जाएगा.
I/O 2019 में गूगल एंड्रॉयड Q के बारे में बात करेगा जो एंड्रॉयड का अगला वर्जन है. गूगल पिक्सल 3a फोन को एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च करेगा न की एंड्रॉयड Q. इसका मतलब ये हुआ कि गूगल इस साल के अंत तक एक सस्ता फोन निकाल सकता है जो एंड्रॉयड Q के साथ आएगा.
क्या हो सकती है कीमत
गूगल पिक्सल 3a और पिक्सल 3a XL को एक साथ ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. लेटेस्ट अपडेट की अगर बात करें तो डिवाइस फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. पिक्सल 3a की कीमत 40,000 के आसपास हो सकती है तो वहीं बड़े वाले पिकस्ल 3a XL की कीमत 50,000 के आसपास हो सकती है.
क्यो हो सकते हैं स्पेक्स
दोनों स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जा सकता है जो दोनों आगे और पीछे की तरफ से सिंगल लेंस कैमरे के साथ आएगा. फोन में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट शूटर और 12 मेगापिक्सल का रियर शूटर दिया जाएगा. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 और 4 जीबी रैम दिया जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

