Google Pixel 3a, Pixel 3a XL को किया गया लॉन्च, फोन के बारे में जानिए सबकुछ
पिक्सल 3a और पिक्सल 3a XL को ठीक आईफोन के XR की तरह लॉन्च किया गया है. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है जो बड़ी बैटरी के साथ आता है.
नई दिल्ली: गूगल ने अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेस के दौरान नए रेंज के दो पिक्सल स्मार्टफोन को लॉन्च किया. दोनों फोन के नाम पिक्सल 3a और पिक्सल 3a XL है. सबसे खास बात ये है कि दोनों फोन को बजट रेंज वाले फ्लैगशिप मॉडल में डाला गया है. इससे पहले फोन को लेकर ये वादा किया गया था कि दोनों फोन के स्पेक्स और कैमरे को ठीक पिक्सल 3 और पिक्सल 3XL की तरह ही रखा जाएगा.
पिक्सल 3a और पिक्सल 3a XL को ठीक आईफोन के XR की तरह लॉन्च किया गया है. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है जो बड़ी बैटरी के साथ आता है.
भारत में फोन की कीमत
फोन को वाइट, ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा. वाइट और ब्लैक कलर वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रूपये और 44,999 रूपये है.
क्या है फीचर्स
दोनों फोन के फीचर्स एक जैसे ही है. दोनों 2GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर पर काम करते हैं जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं. हालांकि दनों में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है. फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करते हैं. वहीं फोन में एंड्रॉयड का अगला वर्जन यानी की एंड्रॉयड Q को इस साल के अंत तक दिया जाएगा.
पिक्सल 3a 5.6 इंच के FHD+ gOLED डिस्प्ले के साथ आता है. फोन बिना किसी नॉच के साथ आता है. स्क्रीन पर ड्रैगनट्रायल ग्लास का प्रोटेक्शन है. वहीं पिक्सल 3a XL में भी यही डिस्प्ले रेजॉल्यूशन है. बस फोन 6 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है. पिक्सल 3a में 3000mAh की बैटरी दी गई है तो वहीं पिक्सल 3 XL में 3700mAh. दोनों फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. कैमरे के मामले में दोनों फोन में सिंगल लेंस 12.2 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल सेंसर दिया गया है. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
फोन में यूएसबी टाइप सी पॉवर एडैप्टर दिया गया है जो यूएसबी टाइप सी पॉवर केबल के साथ आता है. फोन में इयरफोन के साथ पेन ड्राइव को भी कनेक्ट किया जा सकता है.