Google Pixel 4, Pixel 4 XL: दुनिया की दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी Google आज अपने दो ए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा. आज Google Pixel 4 और Pixel 4 XL को न्यूयोर्क के एक इवेंट में लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही इस फोन की तस्वीर और फीचर्स लीक हो गए हैं. Google के दोनों स्मार्टफोन को कनाडा की एक वेबसाइट पर प्री बुकिंग के लिए अभी से लिस्ट कर दिया गया है. यहां फोन के स्पेसिफिकेशन भी दिए गए हैं.
रिपोर्ट की बात करें तो Google Pixel 4 और Pixel 4 XL दोनों ही स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा होगा. यह 16 मेगापिक्सल का होगा. वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. सेल्फी कैमरा 1080p वीडियो सपोर्ट भी करेगा. स्मार्ट फोन में 6 जीबी रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है.
हां, दोनों स्मार्टफोन के डिसप्ले में अंतर हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Google Pixel 4 में 5.4 इंच का फुल डिसप्ले होगा, वहीं Pixel 4 XL में 6.3 इंच का डिसप्ले होगा. कीमत को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक Google Pixel 4 की कीमत 1049.95 कनाडा डॉलर (करीब 56 हजार रुपये) बताई जा रही है. वहीं Pixel 4 XL की कीमत 1,199.95 कनाडा डॉलर (करीब 64 हजार रुपये) हो सकती है.
जहां तक दोनों फोन के बैटरी का सवाल है तो Google Pixel 4 27,00mAH की बैटरी और Google Pixel 4 XL में 37,00mAH की बैटरी होने की बात कही जा रही है. वहीं कनाडा की वेबसाइट पर Pixel 4 और Pixel 4 XL को ब्लैक और क्लियरली व्हाइट रंग में लिस्ट किया गया था.
यह भी पढ़ें
Pro Kabaddi League 2019: सेमीफाइनल में पहुंची बेंगलुरु बुल्स की टीम, यू मुंबा ने हरियाणा को हराया
जम्मू कश्मीरः कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में बम विस्फोट, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में 70 दिनों के बाद बजीं मोबाइल की घंटियां, 40 लाख पोस्टपेड सेवा बहाल