दिग्गज कंपनी गूगल अपने फ्लेगिशप स्मार्टफोन 'पिक्सल 4' को लेकर काफी उत्साहित है. इस स्मार्टफोन को चर्चा में बनाए रखने के लिए कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हाल ही में कंपनी इस स्मार्टफोन के दो नायाब फीचर्स के बारे में ऐलान किया है. इनमें से एक वाकई स्मार्टफोन्स के फ्यूचर को जरूर डियाइड करने वाला है.
आपकी उत्सुकता पर विराम देते हुए आपको बता दें कि गूगल अपने अगले स्मार्टफोन पिक्सल 4 में फेस लॉक और एयर-जेस्चर-कंट्रोल मोशन सेन्स को इंट्रोड्यूस करने वाला है. एक ट्वीट में कंपनी ने इस नए फीचर्स के बारे में जानकारी दी.
डिवाइस में मोशन सेंस को 'सोली', जो एक मोशन-सेंसिंग रडार है, की वजह से संभव बनाया गया है. गूगल का कहना है कि इसके पीछे पिछले आधे दशक से काम कर चल रहा है. सोली स्पष्ट रूप से कॉमन टेक्नोलॉजी का एक ऐसा वर्जन है जिसका उपयोग ऊंगलियों के इशारे से किया जाता है. यूजर्स इस तकनीक का उपयोग सॉन्ग्स या एप को बदलने के लिए कर सकते हैं. यह कुछ एलजी के जी8 स्मार्टफोन के 'हैंड आईडी जेस्चर कंट्रोल' की तरह है. गूगल ने यह साफ कर दिया है कि मोशन सेंस की यह तकनीक 'चुनिंदा पिक्सल देशों' में ही मुहैया कराई जाएगी.
गूगल की तरफ लाया गया यह फीचर कुछ हद तक सैमसंग के 'गैलेक्सी 4' में इंट्रोड्यूस किए गए 'एयर जेस्चर' तकनीक की याद दिलाता है. जो सफल नहीं हो पाया था.
जिस तरह से गूगल और एलजी इन पुरानी तकनीकों को नए स्तर पर ले आ रहे हैं, इससे साफ जाहिर होता है स्मार्टफोन के फ्यूचर उसके अतीत से काफी हद तक जुड़े हुए हैं. हम ये भी कह सकते हैं इन पुरानी तकनीकों का इस्तेमाल कर आज के जेनरेशन के स्मार्टफोन जी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है.
गूगल पिक्सल 4 में दिया जाने वाला फेस लॉक फीचर बहुत हद तक एपल की फेस आईडी तकनीक की तरह है, इससे यूजर्स स्क्रीन को ऊपर लिफ्ट कर अपने फेस को ऑथेंटिकेट कर सकते हैं. इस तकनीक के माध्यम से गूगल अपने पुराने स्मार्टफोन पिक्सल 3 की तुलना आने वाले डिवाइस को और बेहतर तरह से स्कियोर कर सकता है.
पिक्सल 4 में किन नए फीचर्स को लाया जा सकता है और किन्हें हटाया जा सकता है?
जिस तरह के टीजर गूगल की तरफ से रिलीज किया गया है, इससे बहुत हद तक यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पिक्सल 4 में एपल के नए डिवाइस की तरह ही फेस आईडी दी गई होगी. ऐसा मुनासिब है कि फिगंरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन के रियर साइड पर दिया भी गया हो और नहीं भी.
ऐसा भी संभव है कि पिक्सल 4 इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है, जैसे कि इस साल आने वाले अधिकांश स्मार्टफोन में दिया गया है. यदि ऐसा होता है तो गूगल के लिए यह पहली बार होगा क्योंकि पिक्सल 3 और पिक्सल 3ए दोनों में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर ही मौजूद थे.