नई दिल्ली: कई महीनों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गूगल ने सोमवार को अपना Pixel 4a स्मार्टफोन लॉन्च किया. Pixel 4a  दो वेरिएंट में उपलब्ध है. पहला 4 जी वेरिएंट है, जिसकी कीमत 349 डॉलर (करीब 26,250 रुपये) है और दूसरा 5G वेरिएंट हैं जिसकी शुरुआती कीमत 499 डॉलर (करीब 37,534) है.  भारत में यह स्मार्टफोन अक्टूबर से मिलना शुरू होगा. बाजार में इसकी टक्कर OnePlus Nord, Samsung Galaxy A51 और Samsung Galaxy A71 के साथ होगी.


स्पेसिफिकेशन


इसमें 5.8 इंच के OLED डिस्प्ले है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज स्पेस है. इसमें 12.2-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा है. साथ ही इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर फास्ट चार्जिंग टेक्निक के साथ 3,140mAh की बैटरी है.


यह गूगल का पहला 5G स्मार्टफोन है. इसका 5G वेरिएंट यूएस, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, जापान, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया में मिलेगा. अमेरिका में इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू है. Google Pixel 4a का 4G वेरिएंट भारत में अक्टूबर 2020 में मिलेगा. भारत में इसे Flipkart पर बेचा जाएगा.


इन फोन्स को मिलेगी चुनौती


OnePlus Nord


OnePlus Nord की कीमत 24,999 रुपये से लेकर 29,999 रुपये तक है. OnePlus Nord में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले लगा है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है.इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है.
इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर लगा है यह लेटेस्ट प्रोसेसर है. ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रिनो 620 GPU दिया गया है. पावर के लिए इसमें 4,115mAh की बैटरी दी गई है जो 30T फास्ट चार्जिंग से लैस है.


Samsung Galaxy A51


सैमसंग के मीड रेंड स्मार्टफोन A51 पिछले साल लॉन्च किए गए पॉपुलर स्मार्टफोन A50 का अपग्रेडेड वेरिएं Galaxy A51 के 6GB+128GB की कीमत 23,998 रुपये है, जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 25,998 रुपये है.
Samsung Galaxy A51 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में कंपनी ने अपना Exynos 9611 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है जो कि Mali G72 GPU के साथ आता है. स्मार्टफोन में कंपनी ने 4000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है. स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है.


Samsung Galaxy A71


Samsung के Galaxy A71 की कीमत 29,999 रुपये है जोकि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वर्जन की है. इस फोन में 6.7 इंच का इंफीनिटी-O डिस्प्ले लगा हैं जो AMOLED प्लस टेक्नॉलजी के साथ है.


फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल किया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


यह भी पढ़ें-


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की Tik-Tok को चेतावनी, कहा- 15 सितंबर तक बेचो कारोबार


कुलभूषण मामले में PAK सरकार को अदालत से झटका, कोर्ट ने कहा- भारत को मिले जाधव के लिए वकील मुकर्रर करने का मौका