Google ने हाल ही में लॉन्च हुए अपने स्मार्टफोन Pixel 4a को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल में पेश किया था. इस सेल में पिक्सल 4ए को यूजर्स का खूब प्यार मिला है. सेल में यह फोन सिर्फ 30 मिनट में ही आउट-ऑफ-स्टॉक हो गया. यूजर्स के बीच पिक्सल 4a की भारी डिमांड को देखते हुए कंपनी एक बार फिर इसे सेल में पेश कर सकती है. कीमत और ऑफर पिछले हफ्ते Google Pixel 4a को भारत में 31,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. इस फोन को फेस्टिव सीजन को लेकर चल रही फ्लिपकार्ट की Big Billion Day 2020 सेल में 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ पेश किया गया था. इस सेल में ये फोन 29,999 रुपये में खरीदा गया. SBI कार्ड के जरिए खरीदने पर 10 फीसदी का एडिश्नल इंस्टैंट डिस्काउंट दिया गया. Google Pixel 4a स्पेसिफिकेशंस Google Pixel 4a 5G 5.8 इंच के फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें ट्रांसमीस होल होता है. इस स्मार्टफोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ पॉली कार्बोनेट यूनिबॉडी में दिया गया है. 6 जीबी LPDDR4 रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ इसमें 3140 mAh2 बैटरी दि गई है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर पर चलता है. फोटो और वीडियो के लिए Google Pixel 5 के समान कैमरा स्पेक्स दिए गए हैं. फोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफोन हैं. [mb]1596791762[/mb] कैमरा कैमरे की बात करें तो इसमें 12.2 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पोर्ट्रेट मोड, टॉप शॉट और नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. OnePlus Nord से होगा मुकाबला Google Pixel 4a 5G का वनप्लस नॉर्ड से मुकाबला हो सकता है. वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही नॉर्ड में एंड्रीनों 620 जीपीयू दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. [mb]1595912311[/mb] ये भी पढ़ें ऑनलाइन सेल का कैसे उठायें ज्यादा फायदा? सेल में शॉपिंग करते टाइम याद रखें 5 बातें सेल में स्मार्ट टीवी खरीदने का है प्लान? ये हैं स्मार्ट टीवी की बेस्ट डील