पंच-होल डिस्प्ले के साथ आ सकता है Google Pixel 4a, जानकरी हुई लीक
फोटोग्राफी के मामले में Google Pixel काफी शानदार माना जाता है. एक के बाद एक कंपनी कई स्मार्टफोन बाजार में उतार रही है. फिलहाल Google Pixel 4a का इंतजार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि यह पंच-होल डिस्प्ले के साथ आ सकता है.
नई दिल्ली: फोटोग्राफी के मामले में Google Pixel बेहतरीन स्मार्टफोन माना जाता है. एक के बाद एक कंपनी Pixel सीरिज को बेहतर बनाने में लगी है. अब खबर आ रही है कि Google, Pixel 4a और Pixel 4a XL पर काम कर रही है और इनके हाई-रेजॉलूशन रेंडर्स ऑनलाइन देखे जा सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Pixel 3a का स्थान लेने के लिए आ रहे गूगल पिक्सल 4a में होल-पंच कैमरा मिलेगा, और इसके डिजाइन में भी काफी बदलाव होंगे. आपको बता दें कि गूगल ने अक्टूबर में पिक्सल 4 को लॉन्च किया था. लेकिन कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च नहीं करने का निर्णय लिया.
नए लीक के अनुसार, Google Pixel 4a का डिजाइन Google Pixel4 से काफी मिलता जुलता है. लेकिन जहां Google Pixel 4 में ड्यूल सेंसर बैक साइड में दिया गया है. वहीं, 4a में सिर्फ एक सिंगल कैमरा सेंसर हो सकता है.
9 to 5 गूगल डॉट कॉम की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अतरिक्त इसमें एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी-सी पोर्ट व नीचे की तरफ स्पीकर दिए जा सकते हैं. खबरों की माने तो पिक्सल 5.7 और 5.8 इंच डिस्प्ले फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेंसर के लिए पंच-होल का इस्तेमाल करेगा, ताकि इसके पूर्ववर्ती पिक्सल 3a की तुलना में बेजल्स ज्यादा स्लिम दिखाई दें.
उम्मीद की जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में होने जा रही गूगल आई/ओ 2020 डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में इसे लॉन्च किया जा सकता है. जो लोग स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं उन्हें Google Pixel पर जाना चाहिए , क्योंकि फोटोग्राफी के मामले में Pixel काफी शानदार है, साथ ही विडियो कैप्चर करने के मामले में भी इस सीरीज ने लोगो को लुभाया है. ऐसे में अब देखना होगा नया Google Pixel 4a और किन-किन खूबियों से लैस होगा.