Google Pixel Buds Pro: गूगल ने अपने प्रीमियम वायरलेस ईयरबड्स Pixel Buds Pro को भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. यह ईयरबड्स 28 जुलाई को लॉन्च किए जाएंगे. इसकी प्री-बुकिंग 21 जुलाई से शुरू होगी. गूगल के इस ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और ऑडियो स्विचिंग जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं. Pixel Buds Pro वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट भी होंगे. Pixel Buds Pro चार कलर ऑप्शन में लॉन्च होंगे. आइए जानते हैं Google Pixel Buds Pro के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में.



  • Pixel Buds Pro को एक बार चार्ज करने पर एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ 7 घंटे और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के बिना 11 घंटे तक यूज किया जा सकता है.

  • Pixel Buds Pro ईयरबड्स को वायरलेस चार्जिंग केस के साथ 31 घंटे तक चलाया जा सकता है.

  • कंपनी का दावा है कि पांच मिनट की चार्जिंग में ईयरबड्स एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ 1 घंटे तक चलने में सक्षम है.


Pixel Buds Pro के स्पेसिफिकेशन



  • Pixel Buds Pro ईयरबड्स में वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग और केस को IPX2 रेटिंग दी गई है.

  • Pixel Buds Pro में USB टाइप-C चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

  • Pixel Buds Pro ईयरबड्स मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी के साथ आते हैं, जिससे यह एक साथ एक से ज्यादा डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकते है.

  • Pixel Buds Pro ईयरबड्स में ब्लूटूथ v5.0, गूगल असिस्टेंट, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और ट्रांसपेरेंसी मोड (Transparency Mode) मिल रहा है.

  • Pixel Buds Pro एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कनेक्ट हो सकते है


Pixel Buds Pro के Price


Pixel Buds Pro को मई, 2022 में 199 डॉलर (लगभग 15,400 रुपये) के साथ लिस्ट किया गया था. हालांकि अब तक भारत में इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. Pixel Buds Pro को भारत के साथ अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, जापान, ताइवान सहित अन्य 12 देशों में भी लॉन्च किए जाने का अनुमान है. Pixel Buds Pro को चार कलर वेरियंट चारकोल (Charcoal), कोरल (Coral), फोग (Fog) और लेमनग्रास (Lemongrass) में पेश किया जाएगा.


Laptop Heating Problem: अचानक Laptop हो जाता है गर्म? जानें वजह और सॉल्यूशन