Google Pixel Watch: गूगल ने आज अपने मेड बाय गूगल'' इवेंट में Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro के साथ Google Pixel Watch को लॉन्च किया. गूगल ने इवेंट कई अन्य प्रोडक्ट को भी लॉन्च किया. गूगल पहले ही इन प्रोडक्ट्स का ऐलान कर चुका था. इन सभी प्रोडक्ट्स को GoogleStore.com पर खरीदारी के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. लॉन्च से पहले कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro भारत में मंगलवार से प्री-ऑर्डर ऑफर के लिए उपलब्ध हैं.


Google Pixel Watch Price


ब्लूटूथ वैरिएंट के लिए Google Pixel Watch की कीमत $349 (लगभग 28,600 रुपये) और LTE वैरिएंट के लिए $399 (लगभग 32,700 रुपये) से शुरू होती है. भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन यह आज, 6 अक्टूबर से चुनिंदा देशों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दी गई है.


Google Pixel Watch Specifications



  • Google Pixel Watch क्विक पेयरिंग फीचर और ईसीजी ट्रैकिंग से है.

  • Google Pixel स्मार्टवॉच में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है.

  • Google Pixel Watch 5 ATM वाटर रेजिस्टेंस भी दिया गया है.

  • Google Pixel Watch के साथ यूजर्स को वियरेबल के साथ फिटबिट प्रीमियम का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.

  • Google Pixel Watch में इमरजेंसी मोड दिया गया है.

  • इसके साथ ही गूगल ने अपनी इस वॉच में स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग और ईसीजी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए हैं.


Google Pixel 7, Pixel 7 Pro की भी हुई लॉन्चिंग


Google Pixel 7 सीरीज की डिजाइन कंपनी ने पहले ही रिवील कर दी थी. इसे प्री ऑर्डर के लिए भी ओपन कर दिया गया था. इस लाइनअप में नेक्स्ट-जेन Google Tensor G2 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी गई है. सीरीज को दोनों वेरिएंट 128GB और 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है. Pixel 7 में 8GB RAM दी गई है और Pixel 7 Pro में 12GB RAM दी गई है.


यह भी पढ़ें-


Spam and Fraud Calls : फर्जी कॉल्स पर लगेगी अब लगाम, अपराधी पाए जाने पर हो सकती है जेल


Airtel 5G Plus Service: 8 शहरों में एयरटेल 5G शुरू, क्या बदलना पड़ेगा सिम? यहां जानें अपने हर सवाल का जवाब