नई दिल्लीः फर्स्ट जेनरेशन पिक्सल स्मार्टफोन पिक्सल XL की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. एमेजन पर गूगल पिक्सल XL की कीमत 36,000 रुपये घटा दी गई है. इस स्मार्टफोन की कीमत 76,000 रुपये से घटा कर 39,999 रुपये कर दिया गया है. पिक्सल 2XL की कीमत में भी कमी की गई है और यह फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
जानिए क्या है पिक्सल XL में खास
पिक्सल XL में QHD के साथ 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है.
स्मार्टफोन में 4GB रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट प्रोसेसर है.
पिक्सल स्मार्टफोन्स गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 नूगा पर चलता है. पिक्सल और पिक्सल XL में 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसकी रिजॉल्यूशन 1.55 माइक्रॉन पिक्सल है.
इसके दो वैरिएंट 32 जीबी और 128 जीबी बाजार में उपलब्ध हैं. फोन में 3.5mm ऑडियोजैक, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.
पिक्सल XL में 3450mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जो फास्ट चार्जिंग सोपर्टिव है. कंपनी के मुताबिक ये फोन 15 मिनट में इतना चार्ज हो जाता है कि इसे 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.