गूगल प्ले ने अपने यूजर्स के 2020 के च्वाइस अवार्ड्स के लिए वोटिंग ओपन कर दी है, ताकि साल के सर्वश्रेष्ठ गेम और ऐप्स को पहचानने में मदद मिले. यूजर्स 23 नवंबर तक शॉर्टलिस्ट किए गए ऐप और गेम को वोट कर सकते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, बेस्ट बुक और मूवी कैटेगिरी के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं की घोषणा 1 दिसंबर को की जाएगी. बता दें कि प्रत्येक श्रेणी में 10 शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट हैं. यूजर्स गूगल प्ले के होम पेज पर यूजर्स च्वाइस अवार्ड्स 2020 की घोषणा करने वाले बैनर पर क्लिक करके वोटिंग कर सकते हैं.
ये हैं शॉर्टलिस्ट किए गए ऐप
भारत में यूजर्स च्वाइस ऐप 2020 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए ऐप में बोलकर ऐप, कू, मोज, एमएक्स टकाटक, प्रतिलिपि एफएम, रिफेस, डॉल्बी ऑन, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, ज़ेलिश और वीटा शामिल हैं. गूगल ने एक नोट भी दिया है कि यूजर्स को इस कैटेगिरी से ‘मस्ट ट्राय न्यू एप ऑफ दिस ईयर’ के लिए वोट करना चाहिए.
ट्रेंडिंग गेम के लिए वोटिंग को किया जा रहा प्रोत्साहित
यूजर्स चॉइस गेम 2020 अवॉर्ड के लिए, यूजर्स को इस साल के ट्रेंडिंग गेम को वोट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. शार्टलिस्ट किए गए खेलों में ग्रैंड होटल मेनिया, फार्म सिटी, कुकिंग सिज़ल, एवरमर्गे, सेल टू सिंगुलैरिटी, लीजेंड ऑफ़ रनटर्रा, वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 3, मैनर मैटर्स, ड्रीम लीग सॉकर और टीमफाइट टैक्टिक्स शामिल हैं. आप गूगल प्ले पर शॉर्टलिस्ट किए गए ऐप्स से प्रत्येक श्रेणी में केवल एक बार वोट कर सकते हैं.
गूगल ने बुक्स और मूवीज के लिए भी खोली वोटिंग
9 टू 5 गूगल की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले ने बुक्स और मूवीज़ के लिए वोटिंग भी खोल दी है. हालांकि, पुरस्कार श्रेणी और विकल्पों की सूची केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए है. शॉर्टलिस्ट की गई किताबों में इफ इट ब्लीड्स, ब्रीथ: द न्यू साइंस ऑफ ए लॉस्ट आर्ट, मी एंड व्हाइट सुप्रीमेसी, मैक्सिकन गोथिक, द बैलाड ऑफ सोंगबर्ड्स एंड स्नेक्स, द वैनिशिंग हाफ, अनटॉल्ड, वॉव, नो थैंक यू, मिडनाइट सन, और हैरो द नाइंथ शामिल हैं. वहीं शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों में बैड बॉयज फॉर लाइफ, बिल एंड टेड फेस द म्यूजिक, बर्ड्स ऑफ प्री एंड द फैन शानदार एंक्लेरेशन ऑफ वन हार्ले क्विन, ब्लडशॉट, फ्रोजन II, जस्ट मर्सी, नाइव्स आउट, पैरासाइट, द इंविजिबल मैन और ट्रॉल्स वर्ल्ड टूर शामिल हैं. गूगल प्ले ने 2019 में सर्वश्रेष्ठ ऐप के लिए यूजर्स चॉइस अवार्ड के लिए वीडियो एडिटर - ग्लिच वीडियो इफेक्ट्स को चुना था. कॉल ऑफ ड्यूटी- मोबाइल ने सर्वश्रेष्ठ गेम श्रेणी में जीत हासिल की थी
ये भी पढ़ें
इस दिवाली ये स्मार्टफोन बन सकते हैं बेस्ट गिफ्ट ऑप्शंस, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
नई Hyundai i20 खरीदने का कर रहे हैं प्लानिंग तो जानें इससे जुड़ी ये खास बातें, इन कारों से है टक्कर