नई दिल्ली: म्यूजिक लवर्स के लिए खास पेशकश करते हुए गूगल इंडिया ने गुरुवार को भारत में 'गूगल प्ले म्यूजिक' सदस्यता की शुरुआत की. कंपनी ने एक बयान में कहा, "गूगल प्ले म्यूजिक सभी एंड्रायड, आईओएस और वेब पर उपलब्ध है. उपभोक्ता साइनअप करके सभी तीनों प्लेटफार्मो पर फ्री टेस्ट ले सकते हैं."


इसमें कहा गया है, "शुरुआती पेशकश के तौर पर यदि आप पहले 45 दिनों में साइन अप करते हैं, यह रियायती ऑफर के तौर पर यह 89 रुपये प्रति महीने में उपलब्ध है."


'गूगल प्ले म्यूजिक' 4 करोड़ से ज्यादा बॉलीवुड और इंटरनेशनल सॉन्ग की लिस्ट देता है.


गूगल प्ले म्यूजिक के लीड प्रोडक्ट प्रबंधक एलियास रोमन ने कहा, "गूगल प्ले म्यूजिक के सदस्यता के साथ भारतीय कई भाषाओं की अपनी पसंदीदा संगीत को सुन सकेंगे. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और कई अन्य भाषाएं होंगी."