टेक जाइंट गूगल हर साल की तरह इस बार भी पॉपुलर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग का नया वर्जन Android P जारी कर दिया है. इस साल एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन का इंतजार कर रहे यूजर्स को आखिरकार Android 9.0 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है. गूगल ने एंड्रॉयड 9.0 को Android Pie का नाम दिया है. इससे पहले गूगल ने एंड्रॉयड 9.0 के बीटा वर्जन की टेंस्टिंग शुरू की थी.


एंड्रॉयड ओरियो के बाद आने वाले Pie को मुख्य तौर पर ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस रखते हुए डेवलप किया गया है. ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड यह नया एंड्रॉयड वर्जन स्मार्टफोन यूजर्स को फोन चलाने का बिल्कुल नया अनुभव देगा.





एंड्रॉयड Pie का यह लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले गूगल के स्मार्टफोन पिक्सल, पिक्सल एसएल, पिक्सल 2, पिक्सल एसएल 2 पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. गूगल की ओर से इन स्मार्टफोन्स के लिए जारी किए गए अपडेट का साइज 1.2GB है.


ये हैं Android Pie की मुख्य खूबियां




  • पहले आने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में गेस्ट नेविगेशन बटन स्क्रीन पर थोड़ा स्पेस लेते थे. लेकिन अब गूगल ने इन बटन के स्टाइल को बदल दिया है. जब तक आप स्मार्टफोन के नीचले हिस्से को टच नहीं करेंगे ये बटन दिखाई नहीं देंगे.

  • एंड्रॉयड Pie में टाइम अब स्क्रीन के लेफ्ट हिस्से में टॉप पर दिखाई देगा. इससे पहले आने वाले वर्जन में टाइम हमेशा स्क्रीन के राइट साइड में टॉप पर दिखाई देता था. गूगल ने यह बदलाव नॉच स्क्रीन के बढ़ते हुए ट्रैंड के मद्देनजर किया है.

  • एंड्रॉयड ऑपरेटिंग्स में अब तक जीमेल और गूगल के ऐप्स पर ही स्मार्ट रिप्लाई का फीचर मिलता था. लेकिन अब ज्यादातर ऐप्स में यह फीचर इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा. इस फीचर के जरिए नोटिफिकेशन में ही रिप्लाई करने का बटन मिल जाएगा.

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए Android Pie में ऐप एक्शन का फीचर भी दिया गया है. यह फीचर इस बात को जानने की कोशिश करेगा कि आप फोन का इस्तेमाल किन किन ऐप्स के लिए सबसे ज्यादा करते हैं. इन बातों को जानने के बाद यह आपकी जरूरतों के हिसाब से स्मार्टफोन को मैनेज करना शुरू कर देगा.

  • ऐडेप्टिव ब्राइटनेस का नया फीचर पर ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करेगा. यह फीचर हर ऐप में आपकी सेंटिंग्स के हिसाब से ब्रााइटनेस को मैनेज करने का विकल्प मुहैया करवाएगा.


शुरुआत में गूगल के पिक्सल और नेक्सस स्मार्टफोन को ही Android P अपडेट मिलेगा. इसके बाद OEMs पार्टनरशिप के जरिए सोनी, शाओमी, एचएमडी ग्लोबल, ओप्पो, वीवो, वन प्लस के स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड P का बीटा वर्जन उपलब्ध होगा.


इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा लेटेस्ट अपडेट


1. Essential Phone


2. Nokia 7 Plus


3. OnePlus 6


4. Oppo R15 Pro


5. Sony Xperia XZ2


6. Vivo X21


7. Vivo X21UD


8. Xiaomi Mi Mix 2S


इसके अलावा मोबाइल कंपनियों को बाकी स्मार्टफोन्स में Android P की अपडेटा का एलान करने में थोड़ा वक्त लगेगा. उम्मीद की जा रही है एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा नोकिया और शाओमी के स्मार्टफोन को भी जल्द से जल्द ये अपडेट मिल जाएगा.