Google ने जारी की 'गूगल 2019 इयर इन सर्च' लिस्ट, जानें सबसे ज्यादा बार क्या सर्च किया गया
जिन स्मार्टफोन्स को सबसे ज्यादा गूगल पर अब तकर सर्च किया गया है उसकी जानकारी गूगल ने दे दी है. शाआोमी की रेडमी सीरीज को गूगल ने टॉप पर रखा है.
नई दिल्ली: गूगल ने 2019 में अब तक सबसे ज्यादा क्या सर्च किया इस बात की जानकारी दी है. जिसका नाम गूगल ने 'गूगल 2019 इयर इन सर्च' दिया है. गूगल का कहना है कि 2019 में अब तक स्पोर्ट्स, न्यूज, इवेंट, प्लेस और मोबाइल को सबसे ज्यादा सर्च किया है.
गूगल का कहना है कि 2019 के दिसंबर महीने तक वर्ल्ड कप, लोकसभा इलेक्शन और चंद्रयान-2 के बारे में सबसे ज्यादा लोगों ने सर्च किया. वहीं मूवी के बारे में गूगल का कहना है कि कबीर सिंह, गली बॉय, और मिशन मंगल टॉप 3 पर शामिल हैं. गूगल का कहना है कि स्मार्टफोन्स के बारे मे सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.
गूगल पर सर्च किए गए स्मार्टफोन्स-
गूगल ने स्मार्टफोन्स सर्च में पहले नंबर पर शाओमी कंपनी की रेडमी सीरीज को रखा है. गूगल का कहना है कि लोगों ने 2019 में अब तक रेडमी नोट 7, रेडमी नोट 7 प्रो और नोट 8 प्रो को सबसे ज्यादा सर्च किया है. नोट 7 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू है. वहीं नोट 8 की कीमत 14,999 रुपये से शुरू है.
इसके बाद गूगल ने साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज को रखा है. गूगल का कहना है कि गैलेक्सी एम-20 को सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है. इस फोन की कीमत 10,990 रुपये से शुरू है. गूगल का कहना है कि वीवो एस-1 को भी सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है. इस फोन की कीमत 17,990 रुपये से शुरू है. वहीं वीवो के जेड-1 प्रो को भी गूगल ने अपनी लिस्ट में शामिल किया है. गूगल का कहना है कि एप्पल के आईफोन 11 को भी लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है. सितंबर में एप्पल कंपनी ने आईफोन 11 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 64,990 है. वहीं वन प्लस को भी गूगल ने अपनी लिस्ट में शामिल किया है. गूगल कंपनी का कहना है कि वन प्लस 7 को भी सबसे ज्यादा सर्च किया गया. जिसकी कीमत 32,999 रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें-
नागरिकता संशोधन बिल: दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी हिंदुओं ने कहा- ‘अब हम पक्षियों की तरह उड़ सकेंगे’
विटामिन बी 12 से भरपूर हैं ये सुपरफूड
IND vs WI: जब मैदान पर दिखा 'सुपरमैन', लुईस की फील्डिंग देखकर सब रह गए हैरान
अयोध्या फैसला: कानून व्यवस्था पर अजीत डोभाल ने योगी सरकार को सराहा, किरण बेदी भी कर चुकी हैं तारीफ