नई दिल्ली: टेक जाएंट गूगल ने अपने मैसेज एप के लिए नया स्पैम प्रोटेक्शन फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है. ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है और फिलहाल ये लाइव है. कई सारे एंड्रॉयड यूजर्स इस फीचर को अब मैसेज में दाहिने की तरफ दिए गए 3 डॉट वाली लाइन को खोलते ही पा सकते हैं. जहां पर सेटिंग्स का भी ऑप्शन दिया गया है.  रिपोर्ट में कहा गया है कि, ये बदलाव सर्वर साइड की तरफ से किया गया है और फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है. इस फीचर की मदद से अब यूजर्स के पास ये ऑप्शन है जिससे वो इस फीचर को हटा भी सते हैं. इसके लिए यूजर्स को सेटिंग्स और फिर एडवांस मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.


कंपनी का मानना है कि नया स्पैम प्रोटेक्शन फीचर यूजर्स को स्पैम मैसेज यानी की उन मैसेज को पहचानने में मदद करेगा जिनकी यूजर्स को कोई जरूरत नहीं है. इससे पहले भी गूगल अपने यूजर्स के लिए थोड़े समय के लिए ये फीचर लेकर आया था. कंपनी ने एलान किया था कि वो अपने इंस्टैंट मैसेजिंग एप एलो को पूरी तरह से खत्म कर रहा है और अब सिर्फ अपने SMS पर फोकस करेगा.


कंपनी अपने बयान में कह चुकी है कि वो हमेशा के लिए यानी की इस साल के मार्च तक इस एप को पूरी तरह से खत्म कर देगी.