नई दिल्ली: गूगल अपने कंज्यूमर वर्जन यानी की गूगल+ प्लेटफॉर्म को हमेशा के लिए 2 अप्रैल को बंद कर रहा है. सर्च जाएंट ने पिछले साल इस बात का एलान किया था कि Google+ में एक बड़ा बग आ गया था जिसकी वजह से तकरीबन 52.5 मिलियन यूजर्स का डेटा खतरे में था. इसी को देखते हुए प्लेटफॉर्म को बंद करने का निर्णय लिया गया. हालांकि सर्विस को किस तारीख से बंद किया जाएगा अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है.


Google+ अकाउंट और Google+ पेज को जिन यूजर्स ने बनाया है उसे 2 अप्रैल को शट डाउन कर दिया जाएगा. गूगल यहां सभी कंटेंट, फोटो और वीडियो को डिलीट करना शुरू कर देगा. आज से यूजर्स नया Google+ प्रोफाइल, पेज और कम्यूनिटी को नहीं बना पाएंगे.


इसी को देखते हुए अब Google+ यूजर्स को अपना डेटा 2 अप्रैल से पहले सेव करने के लिए कहा गया है. यहां गूगल ने कहा है कि फोटो और वीडियो को गूगल फोटो में से नहीं हटाया जाएगा. Google+ कम्यूनिटी ओनर्स और मॉडरेटर्स इसे मार्च 2019 से डाउनलोड कर पाएंगे.