सैन फ्रांसिस्को: दुनियाभर में 'पाइरेसी' एक गंभीर मुद्दा बन गई है. इसीलिए फेमस कंपनी 'गूगल' ने कला और साहित्य की चोरी रोकने के लिए एक मुहिम चलाई है. बुधवार को कंपनी ने कहा कि वो इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को वैध तरीके से गानें, फिल्में और ऐप प्राप्त करने में मदद करने में जुटा हुआ है, साथ ही वह चुराई हुई डिजिटल कॉन्टेंट वाली वेबसाइटों के प्रॉफिट पर लगाम कसने की तैयारी में है.
गूगल की ओर से जारी 64 पन्नों की रिपोर्ट में पाइरेसी के खिलाफ लड़ाई लड़ने में प्रगति का दावा किया गया है. हालांकि, गूगल ने कहा है कि ‘एड-ऑन’ सॉफ्टवेयर के रूप में नई चुनौती मौजूद है, जो गैर-कानूनी रूप से कॉपीराइट वाली सामग्री दिखाने के लिए 'कोडी बॉक्स' जैसे वैध ‘ओपन सोर्स मीडिया प्लेयर्स’ पर ‘इंस्टॉल’ हो सकते हैं.
गूगल ने रिपोर्ट में कहा, ‘‘कोडी बॉक्स जैसे ओपन सोर्स मीडिया प्लेयर्स पर अवैध स्ट्रीमिंग से लड़ना पाइरेसी के खिलाफ जंग में संतुलित रुख के महत्व और चुनौती दोनों को दिखाता है.’’ रिपोर्ट में कहा गया कि पाइरेसी करने वालों ने कॉपीराइट वाली सामग्री तक पहुंचने के लिए कोडी बाक्स के लिए ‘एड-ऑन’ बनाए हैं.
ये भी पढ़ें:
अमेरिका मध्यावधि चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप को लगा करारा झटका, डेमोक्रेट्स को निचले सदन में मिला बहुमत
लंदन में शुरू हुई अनूठी परंपरा, दीवाली के साथ की गई मां काली की पूजा
डोनाल्ड ट्रंप और CNN के पत्रकार के बीच तीखी बहस, व्हाइट हाउस ने पास सस्पेंड किया