नई दिल्ली: गूगल अपने मैसेज वेब एप को android.com से google.com के प्लेटफॉर्म पर जल्द लाने की तैयारी कर रहा है. गूगल के ऐसा करने पीछे यह माना जा रहा है कि वह एंड्रॉयड वर्ड के प्रयोग को कम करना चाहता है. गूगल के इस कदम की जानकारी एक वेबसाइट 9to5google.com ने दी.

गूगल मैसेज एप के जरिए यूजर अपने फोन में आने वाले मैसेज और एमएमएस को किसी दूसरे डिवाइस से मैनेज कर सकते हैं. गूगल ने एंड्रॉयड मैसेज वेब एप को महीने पहले messages.android.com के प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया था. अब जब गूगल ने यूआरएल चेंज करने की बात की है तो यह जल्द ही messages.google.com के प्लेटफॉर्म पर दिखेगा.

हालांकि, गूगल के मैसेज वेब एप में यह बदलाव कब से लागू होगा इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये बदलाव जल्द किए जाएंगे. बदलाव के शुरुआती चरण में गूगल एंड्रॉयड और गूगल दोनों ही यूआरएल से वेब एप को चलाने की छूट यूजर्स को दे सकता है. ऐसा करने के पीछे कंपनी की सोच ये है कि यूजर्स को बदलाव के शुरुआती दिनों में कोई दिक्कत न हो.

यह भी पढ़ें-

ABP न्यूज़ के स्टिंग का असर: एसपी ने कहा- ये BJP के भ्रष्टाचार का सबूत, सीएस ने 11 बजे तक मांगी रिपोर्ट

किसानों को नए साल की सौगत देने की तैयारी, अन्नदाताओं के लिए मोदी सरकार खोलेगी खज़ाना