एंड्रॉयड बनाने वालों से Google हर डिवाइस के लिए लेगा 3000 रुपये
नया शुल्क देश और डिवाइस के टाइप के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. इसे एक फरवरी, 2019 या इसके बाद से सक्रिय होनेवाले डिवाइसों पर लागू किया जाएगा."
![एंड्रॉयड बनाने वालों से Google हर डिवाइस के लिए लेगा 3000 रुपये Google to take 3000 from android makers for each device एंड्रॉयड बनाने वालों से Google हर डिवाइस के लिए लेगा 3000 रुपये](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/05211749/google.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एंड्रायड निर्माताओं को अब यूरोप में गूगल को प्रति डिवाइस 40 डॉलर के शुल्क का भुगतान करना होगा, ताकि वे गूगल प्ले स्टोर और दूसरे मोबाइल एप का इस्तेमाल कर सकें. द वर्ज में शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, एप का गूगल मोबाइल सर्विसिस सुइट इस्तेमाल करने के लिए प्रति डिवाइस 40 डॉलर तक का भुगतान करना होगा. रिपोर्ट में कहा गया है, "नया शुल्क देश और डिवाइस के टाइप के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. इसे एक फरवरी, 2019 या इसके बाद से सक्रिय होनेवाले डिवाइसों पर लागू किया जाएगा."
बयान में आगे कहा गया है, "इस मामले की जानकारी रखनेवाले एक सूत्र ने बताया कि गूगल इसके अलावा कंपनियों से उनके डिवाइसों में क्रोम और गूगल सर्च इंस्टाल करने का अलग से लाइसेंसिंग शुल्क वसूलेगी." हालांकि गूगल का इसपर अभी तक कोई भी टिप्पणी नहीं आया है.
इस हफ्ते की शुरुआत में गूगल ने कहा कि वह मोबाइल डिवाइस निर्माताओं के साथ समझौतों करने की कोशिश कर रही है और उनसे यूरोप में इस्तेमाल करने में गूगल प्ले और अन्य एंड्रायड एप के लिए शुल्क वसूला जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)