नई दिल्ली: गूगल इंडिया भी अब ' really' मीम में शामिल हो गया है जहां गूगल ने अपने ट्विटर हैंडल से भारतीयों को ट्रोल करते हुए कहा कि, ' क्यों आप बार बार गूगल असिस्टेंट से शादी करने के लिए पूछ रहे हो.' लेकिन आखिर में इस 'really' मीम का मतलब क्या है? चलिए जानते हैं. 'Really really really' एक ऐसा मीम आजकल ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है जो काफी मशहूर हो रहा है. इस मीम में लोग ' really' शब्द को अलग अलग लाइन में लिख रहे हैं. जिसके बाद ये एक तबतक कर्व्ड पैटर्न बना रहा है जब तक लोग अपने आखिरी शब्द तक नहीं पहुंच जा रहे हैं.


रिपोर्ट के अनुसार एक यूजर ने इस फॉर्मेट का पहला ट्वीट 24 दिसंबर 2018 को ट्वीट किया था. यूजर का नाम @jjkdsc है. इस यूजर ने #WE_NEED_DSC का इस्तेमाल किया था. जहां इसने K-pop ग्रुप nct127 के एक मेंबर को रेफर किया था. इसके बाद इस तरह के ट्वीट का चलन वायरल होने लगा और यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, एमेजन प्राइम, लिंकडीन और वनप्लस जैसी कंपनियां भी इस तरह के ट्वीट करने लगी और ये फॉर्मेट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.


लेकिन असली मजा तो गूगल इंडिया के लेटेस्ट पोस्ट में है. गूगल इंडिया ने कल अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जहां भारतीयों से एक सवाल पूछा गया जिसमें ये कहा गया कि, ' आप बार बार गूगल असिस्टेंट से शादी करने के बारे में क्यों पूछ रहे हैं?'


जैसे ही गूगल इंडिया ने ये ट्वीट किया वैसे ही यूजर्स की तरफ से काफी फनी ट्वीट आने लगे. तो चलिए नजर डालते हैं गूगल के जवाब में दिए गए कुछ फनी ट्वीट पर.