Tiktok के टक्कर में Google उतारेगा नया एप, जल्द हो सकता है ऐलान
दिग्गज कंपनी गूगल अमेरिका के सोशल वीडियो एप फायरवर्क को खरीदने में रुचि दिखा रही है. खबरों के मुताबिक, यह एप अपने प्रतिद्वंद्वी एप टिक-टॉक की तरह ही यूजर्स को छोटे वीडियो बनाने और शेयर करने में मदद करती है.
देश-विदेश में शार्ट वीडियो प्लेटफार्म की लोकप्रियता के मद्देनजर टिकटॉक, वीगो वीडियो और लाइकी जैसे एप काफी लोकप्रिय हैं. इनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए सिलिकॉन वैली की एक और प्लेटफार्म फायरवर्क भी इस विधा में दाखिल हो रही है. फायरवर्क एक सुईट ऑफ एप्स का हिस्सा है, जिसका निर्माण रेडवुड कैलिफोर्निया स्थित इनक्यूबेटर स्टार्ट-अप लूप नॉऊ टेक्नॉलजीज ने किया है, जो अगली पीढ़ी के उपभोक्ता मोबाइल एप्लिकेशंस पर केंद्रित है.
टिक-टॉक के प्रतिद्वंद्वी फायरवर्क को खरीद सकता है
ऐसी खबरें आ रही हैं कि दिग्गज कंपनी गूगल अमेरिका के सोशल वीडियो एप फायरवर्क को खरीदने में रुचि दिखा रही है. खबरों के मुताबिक, यह एप अपने प्रतिद्वंद्वी एप टिक-टॉक की तरह ही यूजर्स को छोटे वीडियो बनाने और शेयर करने में मदद करती है.
कई माएने में टिक-टॉक से अलग है फायरवर्क
टिक-टॉक पर यूजर्स 15 सेकेंड के शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं, वहीं फायरवर्क यूजर्स को 30 सेकेंड के वीडियो को बनाने की इजाजत देता है. इसके यूजर्स को अपने मोबाइल डिवाइस से एक शॉट में होरिजेंटल और वर्टिकल, दोनों प्रकार के वीडियो लेने की अनुमति देगी.
यह एप वर्तमान में आईओएस और एंड्राइड स्मार्टफोन दोनों में उपलब्ध है. इसके उपयोगकर्ता लाखों की संख्या में रजिस्टर्ड हैं.