नई दिल्ली: ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग की अगर बात करें तो गूगल अभी भी स्पॉटीफाई के सामने एक छोटी कंपनी है. सर्च जाएंट अभी भी भारत में म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस को लेकर प्लानिंग कर रहा है तो वहीं अब ये रिपोर्ट आ रही है कि कंपनी ने अब अपने साथ 15 मिलियन यूजर्स को जोड़ लिया है. कंपनी ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि वो गूगल प्ले म्यूजिक और यूट्यूब म्यूजिक को एक साथ जोड़ेगा जिससे स्पॉटीफाई और एपल जैसे बड़े म्यूजिक प्लेटफॉर्म को टक्कर दिया जा सके. स्पॉटीफाई और एपल के पास 100 मिलियन और 50 मिलियन पेइंग सब्सक्राइबर्स हैं.


एक नए रिपोर्ट में ब्लूमबर्ग ने ये खुलासा किया है कि म्यूजिक स्ट्रीमिंग का सब्सक्राइबर बेस 15 मिलियन है तो वहीं यूट्यूब और जीमेल यूजर्स का बेस 1 बिलियन है. गूगल ने ये भी कहा कि यूट्यूब म्यूजिक और प्रीमियम यूजर का बेस 60 प्रतिशत तक बढ़ा है. हालांकि यहां दोनों सर्विस के कितने सब्सक्राइबर्स हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. यूट्यूब म्यूजिक राइवल प्लेटफॉर्म की शुरूआत 9.99 डॉलर प्रति महीने से होती है तो वहीं एक ही परिवार के 6 लोग इसे 14.99 डॉलर में देख सकते हैं. वहीं भारत में इसका सालान प्लान फिलहाल कोई नहीं है लेकिन एक महीने के लिए आपको 99 रूपये चुकाने होते हैं.


गूगल ने पिछले साल ही नया म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस को बनाया था और यूट्यूब पर उपलब्ध करवाया था. यूट्यूब म्यूजिक सर्विस पर आपको वीडियो के अलावा भी कई ऐसे गानें मिलते हैं जो आपने नहीं सुने होंगे. आप कैसे आर्टिस्ट को पसंद करते हैं कौन से गानें सुनते हैं इस हिसाब से ये आपकी प्लेलिस्ट बनाता है.