खुशखबरी: गूगल के पिक्सल 2 एक्सएल मोबाइल की कीमतों में भारी कमी
गूगल के पिक्सल 2 एक्सएल के 64 जीबी स्टोरेज की कीमत घटकर अब 45,499 रुपये हो गई है. भारत में जब इस मोबाइल को लॉन्च किया गया था उस समय इसकी कीमत 73,000 रुपये थी.
मंबई: अगर आप गूगल पिक्सल 2 एक्सएल मोबाइल खरिदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. बताया गया है कि गूगल के पिक्सल 2 एक्सएल के 64 जीबी स्टोरेज की कीमत घटकर अब 45,499 रुपये हो गई है. भारत में जब इस मोबाइल को लॉन्च किया गया था उस समय इसकी कीमत 73,000 रुपये थी.
आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है एलान गूगल पिक्सेल 2 और पिक्सेल 2 एक्सएल ऑफलाइन खुदरा विक्रेताओं के साथ-साथ ऑनलाइन भी उपलब्ध है. गूगल ने आधिकारिक तौर पर अभी तक भारत में पिक्सल 2 के किसी भी संस्करण में कीमतों में कटौती की घोषणा नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है 9 अक्टूबर को जब पिक्सल 3 लॉन्च किया जाएगा उस इवेंट के आसपास किसी भी समय इसके बारे में घोषणा की जा सकती है.
हालांकि मुबंई के मशहूर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट कर बताया है कि गूगल ने अपने पिक्सल 2 मोबाइल की कीमत में 40 प्रतिशत की कमी की है.
#PriceDrop - Pixel 2 XL 64 GB now shipping with New MRP - 45499/- pic.twitter.com/QXil1EFbAE
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) September 26, 2018
12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा गूगल के इस फोन में 6 इंच की कर्व्ड क्वॉडएचडी डिस्प्ले है जिसका कि आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. पिक्सल 2 एक्सएल में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रगैन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज है. साथ ही इस मोबाइल में 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इन सबके अलावा फोन में 3520 एमएएच की बैटरी भी है.
2.72 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ एप्पल का दुर्लभ कंप्यूटर, स्टीव जॉब्स का कंप्यूटर बनाने में था योगदान
यात्रियों की सुरक्षा के लिए OLA करेगी अब आपके सफर की LIVE निगरानी