नई दिल्लीः वानाक्राई रैंसमवेयर वायरस के अटैक ने दुनिया भर के नेटवर्क के बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है. अब रैंसमवेयर को लेकर एंट्री वायरस और कंटेंट फर्म ई-स्कैन ने रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में भारत में साइबर हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है. भारत रैंसमवेयर से बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक है.
रिपोर्ट में पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल से होने वाले रिस्क को बताया गया है. हालिया रैंसमवेयर हमले में गूगल और RailTel के रेलवेयर वाई-फाई पर बड़ा साइबर हमला हुआ है. ऐसे में पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल आपके डेटा के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है.
ई-स्कैन की रिपोर्ट की मानें तो भारत में मध्य प्रदेश रैंसमवेयर से सबसे ज्यादा प्रभावित एरिया है. देश के कुल रैंसमवेयर वायरस अटैक का 32.63 परसेंट हमला सिर्फ मध्यप्रदेश पर हुआ है. वहीं 18.84 फीसदी के साथ महाराष्ट्र दूसरे और 8.76 परसेंट के साथ दिल्ली तीसरा सबसे ज्यादा रैंसमवेयर अटैक पीड़ित राज्य है.
RailTel की फ्री रेलवे वाई-फाई सर्विस रेलवेयर वानाक्राई वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ नेटवर्क है. ई-स्कैन ने यूजर्स को सलाह दी है कि वो पब्लिक रेल वाईफाई या फिर किसी भी पब्लिक वाईफाई के को इस्तेमाल करने से पहले खास ध्यान रखें. साथ ही सरकार से भी इस तरह के नेटवर्क के स्थापित करने से पहले इंटरनल सेक्योरिटी का खास ख्याल रखने की अपील की है.