नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स के पास ये अवसर होता है कि वो डायरेक्ट अपने पसंदीदा स्टार्स की निजी जिंदगी में झांक सकते हैं. वहीं कोई सेलेब्रिटी अगर ट्विटर पर कुछ कंटेंट डालता है तो उससे यूजर्स का माइंडसेट भी पता चला जाता है कि वो उस पोस्ट और स्टार के बारे में क्या राय रखता है. वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो मालिशियस लिंक और ट्वीट डालकर यूजर्स को गुमराह करते हैं.
इसमें जो सेलेब्रिटी सबसे ताजा शिकार हुआ है वो टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क है. क्रिप्टोकरेंसी स्कैमर्स अब अपने डिस्प्ले नाम को बदलकर एलॉन मस्क और उनके फोटो को इस्तेमाल कर ट्वीट कर रहे हैं. हालांकि ये उन यूजर्स के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है जो अपने स्टार्स को काफी करीब से फॉलो करते हैं लेकिन ऐसे लिंक को पहचानने में चूक जाते हैं. ऐसे यूजर्स को ज्यादातर साइबरक्रिमिनल टारगेट करते हैं.
बता दें कि एलॉन मस्क वाले अकाउंट पर ट्विटर ने कदम उठाया है और उन सभी अनवेरिफाइड अकाउंट्स पर नजर रखनी शुरू कर दी है जो एलॉन मस्क के नाम से अकाउंट और ट्वीट का इस्तेमाल कर रहे थे.
ट्विटर की तरफ से दिए गए रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि सिर्फ उन ही अकाउंट्स को लॉक किया जा सकता है जिन्होंने अपना फोन नंबर नहीं डाला है. एक बार अकाउंट लॉक हो जाने के बाद यूजर को कैप्चा डालना पड़ेगा तो वहीं अपने अकाउंट को वापस पाने के लिए अपना फोन नंबर भी डालना पड़ेगा. एक बार अगर यूजर इन सभी सिक्योरीटि टेस्ट से गुजर जाएगा तो वो अपना नाम एलॉन मस्क रख सकता है.