नई दिल्लीः देश के मोबाइल फोन यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. सूचना एवं प्रद्यौगिकी मंत्रालय (आईटी मिनिस्ट्री) ने स्मार्टफोन कंपनियों के लिए नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में सरकार ने कंपनियों से पूछा है कि आखिर उनके स्मार्टफोन में यूजर्स के डेटा को लेकर क्या सुरक्षा इंतजाम हैं.


खबर है कि मोबाइल हैंडसेट से डेटा चोरी करके तीसरे देश को भेजा जा रहा है. भारत में ज्यादातर चीन की मोबाइल फोन कंपनियां हैंडसेट बेंचती हैं और इन ब्रांड के सर्वर तीसरे देश में होते हैं. ऐसे में अगर डेटा चोरी होता है तो ये यूजर्स के लिए बड़ा नुकसान साबित होगा. 26 अगस्त तक सभी कंपनियों को सुरक्षा उपायों की जानकारी सरकार को देनी होगी.


देश में हर साल 20-22 करोड़ हैंडसेट बिकते हैं जिसकी कीमत करीब 90000 करोड़ रुपये होती है. देश की बड़ी आबादी इन दिनों चीनी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती है. हाल ही में बढ़ते साइबर हमले और हैकिंग ने दुनियाभर के सामने साइबर क्राइम को एक बड़ा मुद्दा बना दिया है. ऐसे में सरकार का देशभर के यूजर्स की सिक्योरिटी का ये कदम काबिले तारीफ है.