कैसे दूसरे मोबाइल वॉलेट के मुकाबले यूपीआई ऐप ज्यादा बेहतर है, यहां जानें
नई दिल्ली: पीएम मोदी का लक्ष्य देश को कैशलेस इकॉनमी की तरफ ले जाने का है. इसी को लेकर सरकार ने यूपीआई नाम का ऐप भी लॉन्च किया है. जिसके जरिए आप आप सब्जी-साबुन से लेकर टूथपेस्ट-चाय तक खरीद सकते हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या प्राइवेट बैंक के सामने सरकार का यह ऐप टिक पाएगा?
आज लोगों के पास डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है. लोग ऑनलाइन पेमेंट जैसी सुविधाओं का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, इसी को लेकर इन दिनों मोबाइल वॉलेट पेटीएम का बोलबाला है. लेकिन सरकार के यूपीआई में ऐसी क्या खास बात है जो इसे अलग बनाती है, आइए हम आपकों इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
यूपीआई एप की खास बातें जो इसे अलग बनाती है
मान लीजिए आपके मोबाइल में पेटीएम है और आप अपने किसी बैंक अकाउंट से पैसे निकालकर पेटीएम में डालते हैं, फिर खर्च करते हैं. अगर पेटीएम से वापस पैसे बैंक में डालने हों तो पेटीएम आपसे चार्ज भी वसूल लेता है लेकिन अब सरकार ने सभी बैंकों के लिए ऐसा ऐप बनाया है जिससे कोई भी बैंक का खाताधारक किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकता है.
यूपीआई यानी यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जिसे किसी भी ऐप का हिस्सा बनाया जा सकता है. इसे बनाने वाली एजेंसी NPCI यूपीआई प्लेटफॉर्म का लाइसेंस देती है. जिससे बैंकों को ही यूपीआई सिस्टम का इस्तेमाल करने की इजाजत मिलती है. यूपीआई एप्लीकेशन से अब तक 30 बैंक जुड़ चुके हैं जिनमें से 20 बैंकों ने यूपीआई एप्लीकेशन बनाकर जारी भी कर दिए हैं.
आपको बता दें कि ICICI बैंक ने अपने पुराने एप iMobile में ही यूपीआई को मिला लिया है, जबकि एसबीआई ने नया ऐप एसबीआई पे (SBI Pay) लॉन्च किया है. इसी तरह एक्सिस पे, पीएनबी यूपीआई, एचडीएफसी में यूपीआई एप्लीकेशन काम कर रहे हैं.
क्या है UPI ऐप?
यूपीआई मतलब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस पैसे भेजने का एक सिस्टम है. अभी तक ऑनलाइन neft, rtgs, imps सिस्टम के जरिये पैसे भेजा जाता था जिसके लिए नेट बैंकिंग की डिटेल भरनी होती थी, वनटाइम पासवर्ड लेना होता था लेकिन यूपीआई इनसे एडवांस तरीका है. इस पेमेंट सिस्टम को इतना आसान बनाया गया है कि कोई भी आसानी से इस्तेमाल करके पैसे भी ट्रांसफर कर सकता है और खरीदारी करके पेमेंट भी कर सकता है.
कैसे इस्तेमाल होता है UPI ऐप?
- अपना मोबाइल नंबर बैंक में या ATM में रजिस्टर कीजिए
- मोबाइल में यूपीआई ऐप डाउनलोड कीजिए
- उसमें अपना यूनिक आईडी बनाइए
- यूपीआई पिन सेट कीजिए
- इसके बाद आप कहीं से भी पैसे का लेनदेन कर सकते हैं
क्या UPI से लेन-देन का चार्ज लगता है?
पूरे सिस्टम को मेनटेन करने के लिए एनपीसीआई और बैंक को खर्च आता है. अभी हर लेन देन पर 40-50 पैसे का खर्च लगता है लेकिन फिलहाल ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं है.
यूपीआई के जरिए दोस्त से लें सकते हैं उधार
यूपीआई में सबसे खास बात ये है कि आप अपना उधार पैसा भी किसी से बिना कहे मांग सकते हैं. यूपीआई ऐप में कलेक्ट मनी ऑप्शन के जरिये अपने दोस्त से तय रकम मांग सकते हैं. दोस्त को यूपीआई के जरिये नोटिफिकेशन मिलेगा और खोलने पर रिक्वेस्ट को एप्रूव या रिजेक्ट करने का विकल्प मिलेगा. बड़ी बात ये है कि एक क्लिक से आपका हर काम हो जाएगा.
अभी यूपीआई ऐप उतना लोकप्रिय नहीं हुआ है लेकिन आने वाले वक्त में यूपीआई की सुविधाएं ग्राहकों के लिए बड़ा फायदा साबित होगी.