नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट एमेजन इंडिया पर 21 सितंबर से 24 सितंबर तक ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल का आयोजन किया जा रहा है. इस सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स से लेकर घर में इस्तेमाल होने लगभग सभी प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है. साथ ही कैशलेस का विकल्प चुनने वाले उपभोक्ताओं के लिये HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.


22 सितंबर (दूसरे दिन) इन प्रोडेक्ट्स पर आपको शानदार छूट और जोरदार ऑफर मिल रहे हैं.


सैंमसंग गैलेक्सी नोट 8 (67,900) 
12 मेगापिक्सेल डुअल कैमरा वाला ये फोन डुअल ओआईएस, ऑटोफोकस, 2x ऑप्टिकल जूम के लैस है. इसमें 8 मेगापिक्सेल वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा है, फेस स्माइल डिटेक्शन और टच फोकस के साथ आता है.
· इस फोन में 3G 3 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मैमोरी जो 256 जीबी तक एक्सपेंडेबल है के साथ डुअल सिम, डुएस स्टैंडबाई ऑप्शन मिलता है.
· इसमें 3300 एमएएच की लीथियम-इयॉन बैटरी है. ये फोन 1 साल की मैन्यूफैक्चरिंग वॉरेंटी के साथ मिल रहा है. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर 4000 का कैशबैक और 3772 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी ले सकते हैं.


मोटो जी5 प्लस (फाइन गोल्ड) 12,999 रुपये
· इसमें 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मैमोरी जो 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल है का फीचर है. 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.
· डुअल नैनो सिम विद डुएल स्टैंडबाई के साथ इसमें मेटल बॉडी के साथ फिंगरप्रिंट रीडर की सुविधा भी है.
· ये फोन एंड्रॉएड 7.1.1 नॉगेट ऑपरेटिंग सिस्टम और 2.0 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोरर प्रोसेसर के साथ मिलेगा.
· एक्सचेंज पर 500 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ और 4333 रुपये हर महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ले सकते हैं.


ऑनर 6X, 64 जीबी (12,999 रुपये)
· इसमें 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मैमोरी जो 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल का फीचर है.
· 12 एमपी+2 एमपी डुएल लेंस प्राइमरी कैमरा जो ऑटो फोकस सुविधा से लैस है.
· एक्सचेंज पर 500 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफर और 4333 रुपये हर महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ले सकते हैं.
·15 महीने की मैन्यूफैक्चरिंग वॉरंटी, 3340 एमएएच की लीथियम-पॉलिमर बैटरी के साथ आता है.


व्हर्लपूल 190 लीटर 3 स्टार सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर
आप इस पर 2700 रुपये बचा सकेंगे और एक्सचेंज पर 1850 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ ले पाएंगे. वहीं 1750 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ले सकते हैं.
· डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर, 190 लीटर, 3 स्टार, 1 साल की प्रोडेक्ट वॉरंटी और 5 साल की कंप्रैंसर वॉरंटी के साथ आता है.


पैनासोनिक 80.1 सेंटीमीटर (32 इंच) वियरा स्मार्ट एलईडी टीवी. (20,999 रुपये) 
एक्सचेंज पर 13 हजार का ऑफ मिलेगा और 1750 रुपये हर महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर ले सकते हैं.
· फुल एचडी रेसॉल्यूशन, 16 वॉट का ऑउटपुट, 178 व्यूइंग एंगल के साथ आता है.


आईएफबी 7 किलो फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोडिंग वॉशिंग 
इसपर 4500 रुपये बचा सकते हैं, 2250 रुपये की हर महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर ले सकते हैं.
·एलसीडी डिस्प्ले के साथ 4 साल की वॉरेंटी के साथ आती है. लॉन्ड्री एड ऑप्शन, 3 डी वॉश सिस्टम,यूजर फ्रैंडली और एक्वा एनर्जी के साथ ये मशीन आती है.


लेनोवो कोर आई3 आईटीबी लैपटॉप (19990 रुपये)
ये लैपटॉप 2 गीगाहर्ट्ज इंटेल कोर आई3 6006 यू 6TH जेन प्रोसेसर और 4 जीबी डीडीआर4 रैम के साथ आता है.
15.6 इंच स्क्रीन और 2.2 किलो का ये लैपटॉप फ्री डीओएस ऑपरेटिंगग सिस्टम के साथ मिलेगा.


 मेन्स एपेरेल (पुरुषों के कपड़ों) पर 50-80% तक की छूट मिल रही है.


 वुमेन्स एपेरेल (महिलाओं के कपड़ों) पर 50-80% तक की छूट मिल रही है.