GST Effect: एपल के प्रोडक्ट की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमतें

नई दिल्लीः देशभर में शुक्रवार आधी रात से गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स यानी जीएसटी लागू हो चुका है. इसके लागू होते ही कीमतों पर इसका असर दिखना शुरू हो गया है. नई टैक्स व्यवस्था एपल का प्रोडक्ट खरीदने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए अच्छी खबर लाई है. नतीजतन अमेरिकी टेक कंपनी एपल नें अपने आईफोन, आईपैड, एपल वॉच और मैक डिवाइस की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक जीएसटी का इफेक्ट एपल के डिवाइसों पर साफ नजर आ रहा है कंपनी ने अपने गैजेट्स की अधिकतम रिटेल कीमत (MRP) में कटौती की है.
भारत में एपल iPhone की नई कीमत क्या होगी, जानिए
आईफोन SE पुरानी कीमत नई कीमत 32 जीबी 27,200 रुपये 26,000 रुपये 128 जीबी 37,200 रुपये 35,000 रुपये
आईफोन 6S पुरानी कीमत नई कीमत 32 जीबी 50,000 रुपये 46,900 रुपये 128 जीबी 60,000 रुपये 55,900 रुपये
आईफोन 7 पुरानी कीमत नई कीमत 32 जीबी 60,000 रुपये 56,200 रुपये 128 जीबी 70,000 रुपये 65,200 रुपये
आईफोन 7 प्लस पुरानी कीमत नई कीमत 32 जीबी 72,000 रुपये 67,300 रुपये 128 जीबी 82,000 रुपये 76,200 रुपये
iPad की नई कीमत क्या होगी, जानिए
10.5 इंच आईपैड प्रो पुरानी कीमत नई कीमत
64 जीबी Wi-Fi 52,900 रुपये 50,800 रुपये
256 जीबी Wi-Fi 60,900 रुपये 58,300 रुपये
64 जीबी Wi-Fi 63,900 रुपये 61,400 रुपये + सेल्यूलर
256GB Wi-Fi 71,900 रुपये 68,900 रुपये + सेल्यूलर
एपल वॉच पुरानी कीमत नई कीमत एपल वॉच सीरीज1 23,900 रुपये 22,900 रुपये
एपल वॉच सीरीज2 32,900 रुपये 31,600 रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

