नई दिल्लीः एपल के बाद एक और स्मार्टफोन ब्रांड पर जीएसटी का असर नजर आ रहा है. आसुस ने अब जीएसटी लागू होते ही अपने स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है. जिन स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है उनमें जेनफोन 3 (ZE552KL), जेनफोन 3 (ZE520KL) , जेनफोन 3 मैक्स (ZC553KL) और जेनफोन 3S शामिल है.
आसुस जेनफोन 3 (ZE552KL) अब 16,999 रुपये में उपलब्ध है जिसकी कीमत पहले 19,999 रुपये थी. जेनफोन 3 (ZE520KL) अब 15,999 रुपये में उपलब्ध है जिसकी कीमत पहले 17,999 रुपये थी.
बात जेनफोन मैक्स (ZC553KL) की करें तो अब ये स्मार्टफोन 14,999 रुपये में उपलब्ध है जिसकी कीमत पहले 15,999 रुपये थी. इसके अलावा जेनफोन 3S मैक्स अब 12,999 रुपये में उपलब्ध है जिसकी कीमत पहले 14,999 रुपये थी.
आपको बता दें कि जीएसटी लागू होने के बाद सबसे पहले एपल ने अपने आईपैड, आईफोन, मैक, एपल वॉच सहित सभी डिवाइसों मैक्सिमम सेलिंग प्राइस में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है.
टैक्स के जानकारों की मानें तो एपल पर 1 जुलाई से पहले तक लगने वाले सभी टैक्स काफी ज्यादा थे ऐसे में 12% के जीएसटी स्लैब और कस्टम ड्यूटी के बावजूद एपल डिवाइस पर लगने वाला टैक्स कम हुआ है. यही वजह है कि एपल ने भारत में अपने सभी गैजेट्स की MRP में कटौती की है.