कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन सर्विस और वर्क की बढ़ी डिमांड के बीच हैकर्स इसका फायदा उठाने की कोशिशों में लगे हैं. इसी तरह का एक मामला सामने आया है गेमिंग की दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक निनटेंडो (Nintendo) में. जापान की इस कंपनी के हजारों यूजर्स के अकाउंट में हैकरों ने सेंध लगाई और उनकी निजी जानकारियां हासिल कर ली. कंपनी के मुताबिक करीब 3 लाख अकाउंट इसका शिकार बने हैं.


3 लाख अकाउंट्स में सेंधमारी


गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सारे मामले अप्रैल 2020 के बाद के हैं. हालांकि कंपनी ने बताया है कि हैकर किसी भी यूजर की क्रेडिट कार्ड जैसी संवेदनशील डिटेल हासिल नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने जन्मतिथि और ईमेल जैसी निजी जानकारी हासिल कर ली. कंपनी ने बयान जारी कर अपने ग्राहकों से माफी मांगी है.


कंपनी ने कहा, “ग्राहकों को भी परेशानी और चिंता हुई है उसके लिए हम माफी मांगते हैं. हम सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ाएंगे ताकि दोबारा ऐसा न हो.”


कंपनी के बयान के मुताबिक पहली बार अप्रैल में 1 लाख 60 हजार अकाउंट्स में हैकिंग की जानकारी मिली थी और उसके बाद 1 लाख 40 हजार अकाउंट्स में हैकर सेंध लगाने में कामयाब रहे.


ग्राहकों को हर्जाना देगी कंपनी


हैकरों ने Nintendo की नेटवर्क आईडी में घुसपैठ की, जिससे वो Nintendo अकाउंट्स तक पहुंचे. इसके जरिए कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी की जाती है.


कंपनी ने अपने बयान में बताया कि ये फर्जी खरीद कंपनी की कुल बिक्री का बेहद छोटा सा हिस्सा है. कंपनी ने साथ ही ग्राहकों को वचन दिया है कि जिन अकाउंट्स से ऐसा फर्जीवाड़ा हुआ, कंपनी उनको कीमत लौटाएगी.


ये भी पढ़ें


अगर आपके स्मार्टफोन में हो रही है स्टोरेज की कमी ? तो इन तरीकों से बढ़ाएं स्पेस


फोटोग्राफी लवर्स को लुभाएगा Motorola का नया one fusion plus स्मार्टफोन, Vivo से होगा मुकाबला