एक्सप्लोरर
Advertisement
Jio हैप्पी न्यू ईयर ऑफरः जानें 1GB के बाद कैसे पा सकते हैं 4G स्पीड वाला डेटा?
नई दिल्लीः अगर आप रिलायंस जियो का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अब तक उसके वेलकम ऑफर और फ्री 4जीबी डेटा की ही आदत होगी. लेकिन अब नए साल के मौके पर कंपनी ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर शुरु किया है जिसमें यूजर्स को 1 जीबी तक 4G स्पीड के साथ डेटा मिलेगा. रविवार से कंपनी का ये नया ऑफर शुरु हो चुका है. इसके तहत यूजर अनलिमिटेड कॉल और 1 जीबी हाई स्पीड डेटा पाएंगे. 1 जीबी खत्म होते ही इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाएगी.
आज हम आपको वो तरकीब बता रहे हैं जिसकी मदद से 1 जीबी डेटा खत्म होने के बाद भी आप 4G स्पीड पा सकेंगे. इसके लिए आपको बूस्टर पैक खरीदना होगा. 1 जीबी डेटा के लिए 50 रुपये तो 6 जीबी डेटा के लिए 301 रुपये कस्टमर्स को दोने होंगे. इस कुछ स्टेप्स की मदद से आप 1 जीबी के बाद भी 4G स्पीड का मजा ले सकेंगे.
कैसे पाएं बूस्टर पैक
MyJio एप डाउन लोड करें
इसमे लॉग-इन करें या पहली बार यूजर रजिस्टर करें. यूजरनेम की जगह अपना जियो नंबर दें
इसके बाद जियो एप में से MyJio को चुनें
यूजेज में जाएं इसके बाद डेटा पर टैप करें यहां ये निश्चित कर लें की आपके 1 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर लिया है. ये चेक करने के बाद बैक पर क्लिक कर वापस आएं.
रिचार्ज ऑप्शन पर टैप करें, बूस्टर पर टैप करें.
यहां जा कर आप अपने जरुरत के हिसाब से पैक का चुनाव कर सकते हैं.
इसके लिए पेमेंट क्रेडिट, डेबिट और जियोमनी एप के जरिए कर सकते हैं.
जियो के टैरिफ प्लान
19 रूपये में एक दिन के लिए इंटरनेट (टैरिफ में कितना डेटा मिलेगा इसका जिक्र नहीं है)
50 रुपये में 1 जीबी 4G डेटा
999 रुपए में 10 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
1499 रुपए में 20 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
2499 रुपए में 35 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion