जियो ने एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन को इस तरह विश किया हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
नई दिल्ली: ये कहावत पुरानी है कि इश्क़ और जंग में सब कुछ जायज़ होता है. और जब दिन मोहब्बत के नाम पर कुर्बान होने का हो... अपने दिल के जज़्बात दुनिया के सामने बयान करने का हो.. तो मौक़ा और दस्तूर के हिसाब से हर कोई इसका हिस्सा बनना चाहते हैं. और कभी-कभी तो मोहब्बत के नाम पर ही दूरियां ऐसे सिमट जाती हैं कि पता ही नहीं चलता ये एक-दूसरे के विरोधी हैं.
माजरा ये है कि टेलीकॉम की दुनिया में अपना-अपना सिक्का जमाने वाली कंपनियां आज मोहब्बत के नाम पर ही सही एक-दूसरे से मोहब्बत करती हुई दिखीं. और इसकी शुरुआत जियो रिलायंस ने की. जियो रिलायंस ने सुबह सुबह ट्वीट किया और देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल इंडिया, आइडिया सेलुलर और वोडाफोन को टैग करते हुए हैप्पी वैलेंटाइन्स डे विश किया.
Dear @airtelindia, @VodafoneIN, @ideacellular, Happy Valentine’s Day. #WithLoveFromJio
— Reliance Jio (@reliancejio) February 14, 2017
आइडिया सेलुलर ने तुरंत ही रिलायंस जियो के इस मोहब्बत का जवाब मोहब्बत से दिया. आइडिया सेलुलर ने अपने जवाब में कहा, आपको भी वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो. ये जानकर अच्छा लगा कि आज फिज़ा में मोहब्बत के रंग भरे हैं.
@reliancejio Same to you! Nice to know that love is in the air today. @airtelindia @VodafoneIN — Idea Cellular (@ideacellular) February 14, 2017
मौक़े की नज़ाकत का भरपूर फायदा एयरटेल ने उठाया. यहां भी मोहब्बत का जवाब मोहब्बत से दिया गया और साथ ही अपने टैग लाइन ‘हरेक फ्रेंड जरूरी होता है’ को भी मोहब्बत के इस रौनक भरे माहौल में पेश कर डाला.
Same feels @reliancejio! After all #HarEkFriendZarooriHotaHai ???? @VodafoneIN @ideacellular
— airtel India (@airtelindia) February 14, 2017
दिलचस्प बात ये है कि टेलीकॉम की दुनिया में मोहब्बत भरी ये जंग तब हुई जब बीतों दिनों रिलायंस जियो और एयरटेल को इंटर कनेक्शन पोर्ट के मुद्दे पर खूब लड़ते हुए देखा गया.