नई दिल्ली: ये कहावत पुरानी है कि इश्क़ और जंग में सब कुछ जायज़ होता है. और जब दिन मोहब्बत के नाम पर कुर्बान होने का हो... अपने दिल के जज़्बात दुनिया के सामने बयान करने का हो.. तो मौक़ा और दस्तूर के हिसाब से हर कोई इसका हिस्सा बनना चाहते हैं. और कभी-कभी तो मोहब्बत के नाम पर ही दूरियां ऐसे सिमट जाती हैं कि पता ही नहीं चलता ये एक-दूसरे के विरोधी हैं.
माजरा ये है कि टेलीकॉम की दुनिया में अपना-अपना सिक्का जमाने वाली कंपनियां आज मोहब्बत के नाम पर ही सही एक-दूसरे से मोहब्बत करती हुई दिखीं. और इसकी शुरुआत जियो रिलायंस ने की. जियो रिलायंस ने सुबह सुबह ट्वीट किया और देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल इंडिया, आइडिया सेलुलर और वोडाफोन को टैग करते हुए हैप्पी वैलेंटाइन्स डे विश किया.
आइडिया सेलुलर ने तुरंत ही रिलायंस जियो के इस मोहब्बत का जवाब मोहब्बत से दिया. आइडिया सेलुलर ने अपने जवाब में कहा, आपको भी वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो. ये जानकर अच्छा लगा कि आज फिज़ा में मोहब्बत के रंग भरे हैं.
मौक़े की नज़ाकत का भरपूर फायदा एयरटेल ने उठाया. यहां भी मोहब्बत का जवाब मोहब्बत से दिया गया और साथ ही अपने टैग लाइन ‘हरेक फ्रेंड जरूरी होता है’ को भी मोहब्बत के इस रौनक भरे माहौल में पेश कर डाला.
दिलचस्प बात ये है कि टेलीकॉम की दुनिया में मोहब्बत भरी ये जंग तब हुई जब बीतों दिनों रिलायंस जियो और एयरटेल को इंटर कनेक्शन पोर्ट के मुद्दे पर खूब लड़ते हुए देखा गया.