गुरुग्राम: सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत हरियाणा सरकार, एमजी मोटर इंडिया और ट्रैक्स, एनजीओ ने अगले एक साल तक आज दिल्ली-एनसीआर के 200 स्कूलों में 3,00,000 छात्रों को जागरुक बनाने के लिए भागीदारी की घोषणा की है. “जूनियर रोड सेफ्टी प्रोग्राम” और इसके तहत प्रमुख रूप से फोकस सरकारी स्कूलों पर रहेगा. स्कूली छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने पर मुख्य ध्यान रहेगा ताकि भारतीय सड़कों को उनके और उनके परिवारों के लिए सुरक्षित बनाया जा सके.
इस पहल को समर्थन देते हुए परिवहन, सड़क एवं ट्रैफिक पुलिस जैसे अलग-अलग सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और हस्तियों ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चक्करपुर, गुड़गांव में बाल दिवस पर आयोजित समारोह में भाग लिया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए परिवहन विभाग, हरियाणा में एसीएस श्री धनपत सिंह ने कहा, “सड़क सुरक्षा इस वक्त की आवश्यकता है. बच्चे भारत का भविष्य हैं. उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक करना बेहद जरूरी है ताकि वे सड़क सुरक्षा से जुड़ी अच्छी आदतों को जिंदगी में आत्मसात करें.
जूनियर रोड सेफ्टी प्रोग्राम दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में पूरे साल चलेगा और इसमें छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों को भी दो महीने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस सड़क सुरक्षा कार्यक्रम मॉड्यूल में सड़क दुर्घटनाओं के सामाजिक प्रभाव, सड़क पर चलने के दौरान सड़क सुरक्षा आदतों को अपनाने की आवश्यकता, सड़क के बुनियादी ढांचे की जानकारी और सड़क दुर्घटना होने पर वहां मौजूद लोगों की भूमिका का प्रशिक्षण शामिल है.
एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा “अपने वाहनों को बाजार में उतारने से पहले ही हमने सड़क सुरक्षा को प्रोत्साहन देना शुरू कर दिया है. हमने इसके लिए ट्रैक्स के साथ एक मजबूत और लंबी अवधि की भागीदारी की है. इसके जरिये हम दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के स्कूलों में “एमजी जूनियर रोड सेफ्टी प्रोग्राम” चलाएंगे.