नई दिल्ली: पासवर्ड एक ऐसी चीज होती है जिसका इस्तेमाल आजकल हर कोई अपने अकाउंट, पासवर्ड, आईडी और दूसरी चीजों के लिए करता है. लेकिन कई बार कोई आसान पासवर्ड रखता है तो कई बार काफी स्ट्रॉंग. तो वहीं कई बार कुछ लोग इतने बेकार पासवर्ड रखते हैं जिससे उनकी आईडी हैक होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए पासवर्ड मैनेजिंग सर्विस स्प्लैशडेटा ने हाल ही में इस साल के टॉप 25 सबसे बेकार पासवर्ड का खुलासा किया है. तो चलिए नजर डालते हैं कि वो कौन से ऐसे 25 पासवर्ड हैं जो रहें इस साल सबसे खराब.


1. 123456
2. password
3. 123456789
4. 12345678
5. 12345
6. 111111
7. 1234567
8. sunshine
9. qwerty
10. iloveyou
11. princess
12. admin
13. welcome
14. 666666
15. abc123
16. football
17. 123123
18. monkey
19. 654321
20. !@#$%^&
21. charlie
22. aa123456
23. donald
24. password1
25. qwerty123