नई दिल्ली: साल 2018 के अगर पहले क्वार्टर की बात करें तो शाओमी रेडमी 5A और सैमसंग गैलेक्सी जे7 सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन है. काउंटरप्वाइंट के एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल शाओमी और सैमसंग का दबदबा रहा है.


काउंटरप्वाइंट के एक रिसर्च के मुताबिक रेडमी 5A साल 2018 के पहले क्वार्टर में सबसे बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रहा है जिसका मार्केट शेयर तकरीबन 12 प्रतिशत का था. 'देश का स्मार्टफोन' के टैगलाइन से मशहूर फोन का परफॉर्मेंस और डिजाइन बेहद शानदार है. ये उन यूजर्स के लिए एकदम परफेक्ट फोन है जो कम बजट में एक बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं. स्मार्टफोन आपको 2 वेरिएंट में मिलेगा जहां 2 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है और 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये.


2. सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट: सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट दूसरे नंबर पर है जिसका मार्केट शेयर 7 प्रतिशत का है. फोन की कीमत 10,000 रुपये के नीचे है जिसमें आपको एमोलेड स्क्रीन, परफॉर्मेंस और 3000mAh की बैटरी दी जाती है. 2 जीबी वेरिएंट वाले गैलेक्सी नेक्सट की कीमत 9,940 रुपये है.


3. सैमसंग गैलेक्सी जे 2 2017: सैमसंग गैलेक्सी जे2 2017 ने 6 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा कर रखा है. फोन 4.7 इंच के qhd सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसका प्रोसेसर 1.3Ghz क्वाड कोर एग्जिनॉस प्रोसेर है. 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2000mAh की बैटरी इस फोन में दी गई है. फोन की कीमत 6,190 रुपये है.


4. रेडमी नोट 5 चौथे स्थान पर है जिसका मार्केट शेयर 4 प्रतिशत है. फोन का डिजाइन काफी शानदार है. लार्ज डिस्प्ले के साथ फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. फोन में फिंगरप्रिंट की सुविधा दी गई है. शाओमी रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपये है जो 3 जीबी रैम वेरिएंट के साथ आता है तो वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है.


5. सैमसंग गैलेक्सी जे 2, 2016: सैमसंग गैलेक्सी जे 2 2016 पांचवे स्थान पर है. जिसका मार्केट शेयर 3 प्रतिशत है. फोन के स्पेसिफिकेशन कुछ खास नहीं है लेकिन फोन के पीछे स्मार्ट ग्लो रिंग दिया गया है. फोन की कीमत 7,777 रुपये है.


रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया कि भारतीय यूजर्स को डुअल कैमरा वाले मशहूर फोन पसंद आते हैं जिसमें शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो, वीवो वी9, ओप्पो एफ 7, वनप्लस 6 और गैलेक्सी ए6 जैसे मॉडल शामिल हैं.