नई दिल्ली: आधार एक 12 अंको वाला कार्ड होता है जिसे भारतीय नागरिकों को दिया जाता है. इसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी की UIDAI के जरिए जारी किया जाता है. ये एक डिजिटल आइडी प्रूफ है जिसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं के फायदे के लिए किया जाता है. कुछ मामलो में तो पैन कार्ड और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट या PDS के समय भी आधार कार्ड की जरूरत होती है.


सरकार ने अब आधार को लेकर ये भी निर्देश दे दिए हैं कि नागरिकों को अब अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक करना होगा. ऑनलाइन ऐसा करने के लिए यूजर्स के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.


एड्रेस को कैसे करें अपडेट


इसके लिए आपको सबसे पहले https://uidai.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर अपडेट आधार ऑप्शन में जाना होगा. इसके बाद एक नए टैब में आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल खुल जाएगा. इस पोर्टल में यूजर्स को दो ऑप्शन मिलेंगे जहां वो जाकर अपना पता अपडेट करवा सकते हैं.


पहला ऑप्शन- वैलिड पते के प्रूफ से अपडेट करें


1. आधार नंबर से लॉगइन करें, फिर कैप्चा इमेज पर क्लिक कर ओटीपी मंगवाएं.


2. प्रिव्यू टैब में जाकर अपना नया पता डालें.


3. अब आपको नया एड्रेस दिखेगा. इसके बाद सब्मिट टैब पर क्लिक करें.


4. फिर आपके पास क्या डाक्यूमेंट है उसका ऑप्शन चुनें जैसे वोटर आइडी कार्ड, पासपोर्ट और दूसरी चीजें. अब स्कैन कर अपलोड करें और सब्मिट टैब पर क्लिक करें.


5. पेज एक URN नंबर देगा. इसे लिख लें.


अगर आपके पास कोई वैलिड एड्रेस प्रूफ नहीं है तो फिर भी आप एड्रेस वैलिडेशन लेटर की मदद से इसे अपडेट कर सकते हैं. ये UIDAI की तरफ से मिलता है. इसके लिए आपको अपने फैमिली मेंबर, मकान मालिक या दोस्त को इस बात के लिए राजी करना होगा कि आप आधार रजिस्टर्ड एड्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं.


ऑप्शन बी- एड्रेस वैलिडेशन लेटर से अपडेट करें


1. आधार नंबर से लॉगइन कर कैप्चा इमेज और ओटीपी मंगवाएं


2. सीक्रेट कोड डालें.


3. एड्रेस को प्रीव्यू करें


4. रिक्वेस्ट सब्मिट कर URN को सेव करें


आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें


एक बात सभी यूजर्स को यहां ध्यान देना है कि आधार कार्ड में सिर्फ आप अपने पते को ही ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं. वहीं नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, मोबाइल और इमेल के लिए आपको UIDAI एनरोलमेंट सेंटर ही जाना होगा. इसके लिए आप अपने घर के पास वाला ऑफिस चुन सकते हैं. ये आपको ‘Locate Enrolment Center’ पर क्लिक कर मिल सकता है.