नई दिल्ली: भारती एयरटेल 4 जी गेम में आगे निकलने के लिए वो सारी कोशिशें कर रही है जिससे वो दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ सके तो वहीं अपने यूजर्स के साथ भी संबंध मजबूत कर सके.
एयरटेल ने अपने एक बयान में कहा है कि वो अपने कस्टमर्स के 4 जी सर्विस को पार्टनरशिप और स्पेशल ऑफर के तहत अपग्रेड कर रहा है.
सुनील मित्तल अधिकृत कंपनी ने कहा कि साल 2019 में कंपनी 24,000 करोड़ रूपये की मदद से अपने टारगेट को पूरा करेगा. आपको बता दें कि एयरटेल ने इस साल जहां 29, 968 करोड़ रूपये खर्च किए हैं तो वहीं जियो ने 14,000 करोड़ रूपये खर्च किए हैं.
आपको बता दें कि भारती एयरटेल ने अपने TTSL मोबिलिटी बिजनेस और टेलीनॉर को भारत में जहां बंद कर दिया तो वहीं कंपनी अब एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक पर ज्यादा ध्यान दे रही है. वहीं DTH की सर्विस को लेकर भी कंपनी नए प्लान बना रही है.
मार्केट में जियो के आने के बाद भी एयरटेल अपने रेवेन्यू मार्केट शेयर को 32 प्रतिशत तक लेकर गई. वहीं दूसरे छोर पर मार्च के महीने में जियो का मार्केट शेयर सिर्फ 20 प्रतिशत तक ही रहा. जबकि आइडिया का 16 और जियो के बाद दूसरे नंबर पर रही वोडाफोन जिसका मार्केट शेयर 21 प्रतिशत रहा.
एयरटेल को टक्कर देने के लिए जियो लगातार अपने प्लान्स में बदलाव कर रही है तो वहीं नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ने के लिए कई डेटा प्लान भी दे रही है.