नई दिल्ली: अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर एप्स को सर्च और उसे डाउनलोड करना काफी मुश्किल था क्योंकि एक ही एप्स के कई सारे वर्जन या कह लें क्लोन होते थे जिससे यूजर्स गलती से ओरिजिनल की बजाय कोई फेक एप अपने फोन में डाउनलोड कर लेते थे. लेकिन इस जून से ये सबकुछ बदलने वाला है. गूगल प्ले स्टोर को एक नया लुक मिलने वाला है. एंड्रॉयड डेवलपर्स के एक ब्लॉग के अनुसार गूगल ने एप के सभी आइकन का खुलासा किया है जो ' sqircile' शेप में है. ब्लॉग में लिखा गया है, अप्रैल के अंत तक आपके गगूल प्ले कंसोल में नए आइकन आ जाएंगे. वहीं पहले मई से डेवलपर्स पुराने आइकन को प्ले कंसोल पर अपलोड नहीं कर पाएंगे अगर वो नए स्पेक्स के साथ मैच नहीं करता है.


गूगल प्ले स्टोर में आखिर क्या बदल रहा है


अगर आप प्ले स्टोर पर जाते हैं तो आप देखेंगे कि एक साथ आपको कई सारे आइकन दिखेंगे और वो भी अलग अलग तरह के. लेकिन 24 जून से डेवलपर्स को इन सभी आइकन में बदलाव करना होगा यानी की अब सभी एप्स के आइकन एक ही तरह के दिखेंगे. वहीं क्रोम ओएस और एंड्रॉयड पर ये आईकन राउंड शेप और ड्रॉप शेडो जैसे होंगे.


प्ले स्टोर के बदलने पर यूजर्स नए आईकन के साथ प्लेस्टोर का नया लुक भी मिलेगा तो वहीं स्पीड और यूजर अनुभव में भी बदलाव देखने को मिलेगा. कुल मिलाके यूजर्स अब नए रुप और रंग में एप स्टोर से एप्स को डाउनलोड कर पाएंगे.