नई दिल्ली: इसमें कोई दो राय नहीं कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के सीईओ की सैलरी भी सबसे ज्यादा होती है. Equilar एक फर्म है जिसने कुछ जानकारियां जुटाई हैं जिसमें ये कहा गया है कि टिम कुक ने जबसे एपल के सीईओ का पदभार संभाला है तब से लेकर अबतक उनकी कुल कमाई कितनी हुई है.


फर्म ने साल 2011 के बाद कुक की कुल कमाई का विवरण दिया. जिसमें उनकी कमाई 4,970 करोड़ रुपये पाई गई. बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार टिम कुक के एपल के सीईओ बनने के बाद उन्होंने कुल 4,610 करोड़ रुपये इकट्ठे किए. हालांकि इतने हजार करोड़ रुपये कमाने के बाद भी एपल के सीईओ टिम कुक फिलहाल फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से पीछे हैं.



सर्च एनालिस्ट एलेक्स नोल्टन की एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने इतने कम समय में सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं. मार्क जुकरबर्ग ने इन 7 सालों में अपने पास कुल 41,124 रुपये इकट्ठे किए. अगर आपको जानकारी न हो तो बता दें कि कुक अपने हिस्से के 35 करोड़ रुपये चैरेटी में दान कर देते है.  एपल के मार्केट की अगर बात करें तो फिलहाल ये टॉप पर है क्योंकि आनेवाले महीनों में कंपनी तीन नए आईफोन मॉडल्स लॉन्च करने वाली है. फर्म ने इसके लिए पहले मीडिया इंवाइट भेजना शुरू कर दिया है.


पिछली बार की तरह इस बार भी फोन को बुधवार को ही लॉन्च किया जा सकता है जहां अमेरिका में लोग फोन को शुक्रवार से ऑर्डर कर सकते हैं जिसका मतलब 14 सितंबर हुआ. तो वहीं सेल की शुरूआत शुक्रवार यानी की 21 सितंबर से शुरू होगी.