भारत में OnePlus के सबसे महंगे स्मार्टफोन वनप्लस 7 प्रो की कीमत होगी ये, तीन वेरिएंट में आएगा फोन
टिप्सटर ईशान अग्रवाल के अगर ट्वीट्स पर यकीन करें तो वनप्लस 7 प्रो को तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट पर लॉन्च किया जाएगा. इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा.
![भारत में OnePlus के सबसे महंगे स्मार्टफोन वनप्लस 7 प्रो की कीमत होगी ये, तीन वेरिएंट में आएगा फोन Here's how much most expensive oneplus smartphone will cost in india भारत में OnePlus के सबसे महंगे स्मार्टफोन वनप्लस 7 प्रो की कीमत होगी ये, तीन वेरिएंट में आएगा फोन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/06115050/D5ueMNnUIAAgim0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड वनप्लस 7 अपने अगले सीरीज के स्मार्टफोन को 14 मई को लॉन्च करने जा रहा है लेकिन इससे ठीक पहले इन स्मार्टफोन्स को लेकर कुछ चीजें लीक हो गई है. वनप्लस इस दौरान इस सीरीज में दो फोन लॉन्च करने जा रहा है इसमें वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो शामिल है. वनप्लस 7 की कीमत वनप्लस 6T की तरह हो सकती है तो वहीं वनप्लस 7 प्रो सबसे महंगा स्मार्टफोन होने वाला है.
Exclusive: Here's the #OnePlus7Pro India Pricing:
6GB+128GB: ₹ 49,999 8GB+256GB: ₹ 52,999 12GB+256GB: ₹ 57,999 Disclaimer- Prices MAY change before launch under some circumstances and I can't be 100% sure about such leaks.#OnePlus7 Pro #OnePlus7Series #OnePlusIndia pic.twitter.com/Rgo2oD8kpA — Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) May 4, 2019
टिप्सटर ईशान अग्रवाल के अगर ट्वीट्स पर यकीन करें तो वनप्लस 7 प्रो को तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट पर लॉन्च किया जाएगा. इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा. क्या होगी कीमत
OnePlus 7 Pro (6GB+128GB) price: Rs 49,999 OnePlus 7 Pro (8GB+256GB) price: Rs 52,999 OnePlus 7 Pro (12GB+256GB) price: Rs 57,999 स्पेक्सफोन में 6.67 इंच का डुअल कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा जो बिना नॉच के आएगा. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल, 16 और 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जाएगा. डिवाइस एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
लॉन्च से पहले वनप्लस 7 प्रो पहले ही एमेजन पर प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है. यूजर्स इस डिवाइस को 1000 रूपये देकर प्रीबुक कर सकते हैं. डिवाइस को प्री बुक करने पर 6 महीने का कॉम्प्लिमेंट्री स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन प्लान मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)