सिर्फ 70 रुपये के डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं 25 मेगापिक्सल वाला Oppo R17 Pro
फोन एमोलेड डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है. ड्यूल सिम वाला यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.2 पर रन करता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड ओप्पो ने बजाज फाइनेंस के साथ अपने यूजर्स को 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बेहतरीन ऑफर दिया है. यूजर्स को इस दौरान 70 ऑन 70 प्रमोशन ऑफर्स मिलेंगे जो हाल ही में लॉन्च हुए ओप्पो R17 प्रो पर होंगे. इस ऑफर की मदद से यूजर्स 70 रुपये देकर फोन की कुल कीमत को 6 ईएमआई में करवा सकते हैं. ऐसा वो बजाज फाइनेंस की मदद से कर सकते हैं. ऑफर सभी ऑफलाइन स्टोर पर मौजूद है जो 22 जनवरी से 31 जनवरी तक है. वहीं जो लोग इस फोन को खरीदेंगे उन्हें सुपरVOOC कार चार्जर भी दिया जाएगा.
फोन के खास फीचर्स
Oppo R17Pro में 6.4 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. फोन एमोलेड डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है. ड्यूल सिम वाला यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.2 पर रन करता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो Oppo R17 Pro में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 20 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ड्यूल पिक्सल पीडीएएफ और अल्ट्रा नाइट मोड के साथ पेश किया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा है.
ओप्पो R17 प्रो में में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो ओप्पो की सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.6x74.6x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 183 ग्राम है. बात की जाए कनेक्टिविटी की तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस, 4जी वीओएलटीई दिए गए हैं. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक नहीं है लेकिन सपॉर्ट के लिए टाइप-सी पोर्ट है.