नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस, एमआई मिक्स 2S को टक्कर देने वाले चाइनीज स्मार्टफोन वनप्लस 5टी पर कंपनी 1,500 रुपये का भारी डिस्काउंट भी दे रही है. 7 अप्रैल तक चलने वाले इस डिस्काउंट ऑफर में खरीदारों को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड 1,500 रुपये कैशबैक के तौर पर मिलेंगे.
आपको बता दें कि इस हैंडसेट पर यह ऑफर ईएमआई के तौर पर किए गए पेमेंट्स पर ही लागू होगा. शर्तों के मुताबिक, यह कैशबैक 7 जुलाई तक बैंक की तरफ से कार्डहोल्डर्स के अकाउंट में जमा किया जाएगा.
1,500 रुपये का यह कैशबैक ऑफर दोनों वेरिएंट्स - 64 जीबी और 128 जीबी पर लागू है. जिनकी कीमत 32,999 रुपये और 37,999 रुपये है. डिस्काउंट के बाद यह वेरिएंट्स पर 31,49 9 रुपये और 36,499 रुपये पर मिलेंगे.
कैशबैक के अलावा, वनप्लस 5टी की खरीद के साथ कुछ और ऑफर भी दिए जा रहे हैं. जो इस प्रकर हैं-
- 500 रुपये तक के ईबुक पर 80% का डिस्काउंट
- आइडिया नेटवर्क पर 18 महीने के लिए 1008 जीबी मुफ्त डेटा
- एमेजॉन प्राइम वीडियो एप का इस्तेमाल करके लिए एमेजॉन पे बैलेंस पर में 250 रुपये का डिस्काउंट
कैसा है वनप्लस 5टी
वनप्लस 5टी में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 18.9 असपेक्ट रेशियो के साथ आता है. बेजल-लेस डिस्प्ले वाला ये वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है. इस बार कंपनी ने अपना होम बटन डिवाइस से हटा दिया है. वनप्लस 5टी में फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की ओर दिए गए है.
वनप्लस 5टी में वनप्लस 5 की तरह ही 2.45 गीगाहट्ज का ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है और ये 6 जीबी और 8 जीबी दो रैम वैरिएंट में आएगा. अभी ये दोनों ही वेरिएंट केवल मिडनाइट ब्लैक कलर में ही उपलब्ध होंगे.
इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इस बार कंपनी ने टेलीफोटो लेंस की जगह वाइड अपर्चर लेंस इस्तेमाल किया गया है. वहीं प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर एफ/1.7 है. साथ ही सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है.
वनप्लस 5टी में फेस-अनलॉक सिस्टम दिया गया है तो एपल आईफोन एक्स के फेस 3डी अनलॉक को कड़ी टक्कर देने वाला है. ये काफी फास्ट फोन अनलॉक करता है. नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट ओएस पर चलता है जो कंपनी ने इन-हाउस ऑक्सीजन ओएस पर बेस्ड है.