अपने एंड्रॉयड फोन पर ऐसे पा सकते हैं Google Pixel 3 का ये सबसे बेहतरीन फीचर
गूगल पिक्सल 2 डिवाइस का कैमरा फिलहाल सबसे बेस्ट कैमरा है जो आपको किसी फोन में मिलेगा.
![अपने एंड्रॉयड फोन पर ऐसे पा सकते हैं Google Pixel 3 का ये सबसे बेहतरीन फीचर Here’s how you can get the best Google Pixel 3 feature on your smartphone अपने एंड्रॉयड फोन पर ऐसे पा सकते हैं Google Pixel 3 का ये सबसे बेहतरीन फीचर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/28075128/263803-L-LO.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टेक जाएंट गूगल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 3 और पिक्सल 3XL को इसी साल लॉन्च किया था. स्मार्टफोन का डिजाइन और फीचर काफी बेहतरीन है. हालांकि इन दोनों फोन का सबसे बेहतरीन फीचर इसका कैमरा है. गूगल पिक्सल 2 डिवाइस का कैमरा फिलहाल सबसे बेस्ट कैमरा है जो आपको किसी फोन में नहीं मिलेगा. कैमरा एप में कई फीचर्स जोड़ा गया है. जहां इसकी टक्कर सैमसंग और एपल के महंगे स्मार्टफोन से हो रही है. जैसे नाइट साइट, बोकेह, फोटो बूथ, वीडियो स्टैबिलाइजेशन और दूसरी चीजें. लेकिन क्या आपको पता है कि ये सारे फीचर्स आप अपने एंड्रॉयड फोन पर भी पा सकते हैं.
लेकिन इससे पहले ये आपको बता दें कि शायद ही पूरे फीचर्स आपके फोन में काम करे. वहीं फीचर्स को काम करने के लिए आपका डिवाइस एंड्रॉयड ओरियो या पाई पर काम करना चाहिए.
ये एक APK फाइल है जो आपको अपने फोन में डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है. XDA डेवलपर्स ने हाल ही में अपनी वेबसाइट गूगल कैमरा एप को पोर्ट कर इस एप के बार में जिक्र किया है.
1. सबसे पहले एप को स्मार्टफोन या पीसी में डाउनलोड करे.
2. पिक्सल 2 कैमरा पोर्ट के बारे में सर्च करें और XDA लिंक खोजें.
3. एप को डाउनलोड कर एप को इंस्टॉल करे.
4. एप इंस्टॉल होने के बाद उसे खोलें.
5. एप को खोलकर परमिशन को हां करें.
6. इसके बाद मोड सेलेक्ट कर शटर बटन दबाएं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)