नई दिल्ली: एपल ने नए एयरपॉड को 3 हफ्ते पहले ही लॉन्च किया था लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे लोगों को ये काफी पसंद आ रहा है और वो इसकी तारीख कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया और नए एयरपॉड को लेकर एक पोस्ट डाला. खान ने अपने कान में पहने एयरपॉड को लेकर लिखा कि, ' एपल अपने हर नए प्रोडक्ट के साथ अपने गेम को बढ़ा रहा है. इयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल न करें लेकिन ये एयरपॉड काफी शानदार हैं. मेरे कलेक्शन में जोड़ने के लिए एपल का शुक्रिया.' इस ट्वीट से एक बात तो जाहिर है कि शाहरुख खान को एपल के नए प्रोडक्ट काफी पसंद आ रहे हैं.





एयरपॉड की अगर बात करें तो एपल का कहना है कि ये दुनिया के सबसे पॉपुलर वायरलेस हेडफोन है जिसे 20 मार्च को लॉन्च किया गया था. इसमें एपल का H1 चिप का इस्तेमाल किया गया है. इस फीचर की मदद से ये तेजी से कनेक्ट होता है तो हैंड्स फ्री सिरी सपोर्ट के साथ बेहतरीन आवाज देता है.


H1 चिप 50 प्रतिशत ज्यादा टॉकटाइम देता है तो वहीं ये पहले वाले एयरपॉड के मुकाबले काफी शानदार है. नए एयरपॉड में सिरी की मदद से आप काफी कुछ कर सकते हैं. नया एयरपॉड नए वायरलेस चार्जिंग केस के साथ आता है. एपल के चार्जिंग केस की कीमत 14,900 रुपये है तो वहीं वायरलेस चार्जिंग केस की कीमत 18,900 रुपये. एयरपॉड फिलहाल भारत में उपलब्ध है.