नई दिल्ली: साउथ कोरियन टेक जाएंट सैमसंग अपने फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन को बनाने में लगा हुआ है. लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि इस फोन को किस महीने में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन अब एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि फोन को इसी साल नवंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा.


सैमसंग के सीईओ डीजे कोह ने कहा कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन को बनाना थोड़ा मुश्किल था लेकिन हमने ये प्रोसेस तकरीबन पूरा कर दिया है. उन्होंने बताया कि कंपनी इस स्मार्टफोन का एलान नवंबर में होने वाले सैमसंग के डेवलपर कांफ्रेंस के दौरान कर सकती है. हालांकि डिवाइस सेल के लिए कब उपलब्ध होगा. इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है.


फोन के नाम की अगर बात करें तो फोन का नाम गैलेक्सी X स्मार्टफोन हो सकता है. लेकिन इस फोन के लॉन्च के बाद एक बात तो तय है कि स्मार्टफोन मार्केट में ये कई हैंडसेट मेकर्स को झटका दे सकता है. कोह ने हालांकि स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन इतना जरूर बताया कि स्मार्टफोन कैसे काम करेगा.


उन्होंने कहा कि आप कई सारी चीजें फोन को फोल्ड कर, कर सकते हैं लेकिन अगर आपको कुछ ब्राउज करना है तो आपको इसके लिए फोन को अनफोल्ड करना होगा. लेकिन अनफोल्ड होने के बाद कंपनी फोन में क्या कुछ नया दे रही है? अगर अनफोल्ड होने पर भी ये एक टैबेलेट जैसा अनुभव देगी तो इसका क्या फायदा और कोई यूजर इसे क्यों खरीदेगा? इसलिए हर डिवाइस उसका हर फीचर और उसका हर इनोवेशन यूजर्स को एक नया संदेश के रूप में लगना चाहिए. इसलिए अगर कोई भी फोन खरीदे तो उसे लगना चाहिए कि हां मैंने इसलिए ये डिवाइस खरीदा था. कोह ने इन सब चीजों को जानकारी एक चैनल को दी.


गैलेक्सी नोट 9 के लॉन्च के समय डीजे कोह ने कहा था कि कंपनी अपना पहला स्मार्टफोन 5 जी सपोर्ट के साथ लॉन्च करने वाली है लेकिन ये गैलेक्सी एस10 नहीं होगा. जिससे ये अंदाजा लग गया था कि सैमसंग अपने ये स्मार्टफोन फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च करने वाली है. गैलेक्सी X के अगर पिछले लीक्स की बात करें तो फोन में 7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जो मुड़ कर आधा हो जाएगा. वहीं हमने पहले भी कई ऐसी तस्वीरें देखे है जहां इमेज मुड़कर तीन हिस्सों में हो गया है. तो अगर ऐसा होता है तो फोन का एक हिस्सा डेट और टाइम, नॉटिफिकेशन, बैटरी और दूसरी जरूरी चीजें बताएगा.