हुवावे का बयान, 3 महीने में 30 लाख बिके Honor 10 हैंडसेट यूनिट्स
XDA डेवलपर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑनर 10 ने ऑनलाइन रिटेरल शॉप पर बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
नई दिल्ली: हुवावे ऑनर ब्रैंड ने बुधवार को ऐलान किया कि उसने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस ऑनर 10 के हैंडसेट को ग्लोबली 30 लाख यूनिट्स बेच चुका है. चीन में फोन के लॉन्च होने के 3 महीने के अंदर ही ये उपलब्धि सामने आई है. हैंडसेट की शुरूआती कीमत 26,600 रुपये है तो वहीं भारत में इस फोन की कीमत 32,999 रुपये है. यूजर्स इस फोन को फ्लिपकार्ट की मदद से खरीद सकते हैं.
ट्विटर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात का ऐलान किया कि ऑनर ने ग्लोबली अपने हैंडसेट के ऑंकड़े को 30 लाख से ज्यादा क्रॉस कर लिया है. 3 मिलियन ऑनर 10, 3 मिलियन शुक्रिया. सपोर्ट करने के लिए सारे ऑनर फैंस का धन्यवाद. आपके बिना हम इस टारगेट को पूरा नहीं कर पाते.
Three million Honor 10s, three million thanks! Huge shoutout to all our Honor fans for supporting #Honor10! This milestone couldn't have been achieved without your help. #BeautyInAI pic.twitter.com/7BC5YaNi6x
— Honor Smartphone (@Honorglobal) July 11, 2018
XDA डेवलपर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑनर 10 ने ऑनलाइन रिटेरल शॉप पर बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
स्पेसिफिकेशन
ग्राफिक्स परफॉर्मेंस के लिए GPU टर्बो टेक्नॉलजी का किया गया इस्तेमाल
स्मार्टफोन जीपीयू टर्बो टेक्नॉलजी के साथ आता है जो फोन ग्राफिक्स के परफॉर्मेंस को 60 प्रतिशत तक बढ़ा देता है तो वहीं इसमें सिर्फ 30 प्रतिशत बैटरी का ही इस्तेमाल होता है. फोटोग्राफी लवर्स के लिए फोन में सुपर नाइट सीन मोड दिया गया है जो वहीं फोन एआई स्मार्ट एंटी शेक टेक्नॉलजी के साथ आता है जिसे हुवावे पी20 और पी20 प्रो में इस्तेमाल किया जा चुका है.
ऑनर 10 जीटी में नॉच 5.84 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है जो 19:9 ऑस्पेक्ट रेशियो को स्पोर्ट करता है जो 2280 x 1080 पिक्सल्स के FHD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है जो EMU 8.1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओएस के साथ आता है. फोन में 24 मेगापिक्सल + 16 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है तो वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है.